Jammu-Kashmir: नौशेरा में एलओसी के पास घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने मारी गोली, कल पकड़े गए थे दो आतंकी
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu and Kashmir:</strong> जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Line of Control,LOC ) के पास आने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए (Intruder) को गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गया. एसएसपी राजौरी मोहम्मद असलम ने रविवार को ये जानकारी दी है. इससे पहले शनिवार को, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba, LeT) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो 15 अगस्त को एक नागरिक को घायल करने वाले ग्रेनेड हमले (Grenade Attack)में शामिल थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शनिवार को पुलिस ने दो आतंकियों को किया था गिरफ्तार</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आतंकवादी का नाम साहिल वानी और अल्ताफ फारूक उर्फ आमिर है. इन दोनों आतंकियों ने 15 अगस्त को गोपालपोरा में अल्पसंख्यक समुदाय पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस घटना को अंजाम देने में उन्होंने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक घंटे के अंदर किए थे दो ग्रेनेड अटैक</strong><br />जम्मू-कश्मीर में सोमवार (15 अगस्त) को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से दो हमले किए थे.दागे थे. पुलिस के मुताबिकआतंकियों ने एक घंटे के अंदर दो ग्रेनेड हमले किए थे. आतंकवादियों ने पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया था. इस हमले में एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया था. जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण रुम पर किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: श्रीकांत त्यागी और बिलकिस के आरोपी ही नहीं, लिंचिंग और हत्या के अपराधियों का भी हो चुका है सम्मान" href="https://ift.tt/nbXJEaj" target="">Explained: श्रीकांत त्यागी और बिलकिस के आरोपी ही नहीं, लिंचिंग और हत्या के अपराधियों का भी हो चुका है सम्मान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP: सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह, 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रहा अहम योगदान" href="https://ift.tt/cNa7ghU" target="">UP: सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह, 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में रहा अहम योगदान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZMvF0RG
comment 0 Comments
more_vert