<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Dooars Package Tour:</strong> नॉर्थ ईस्ट भारत (Northeast) का वो हिस्सा है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. हर साल लाखों सैलानी देश और दुनियाभर से नॉर्थ ईस्ट आते हैं. अगर आप भी नेचर लवर (Nature Lovers) हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) का इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) दुआर्स का एक शानदार टूर पैकेज (IRCTC Dooars Tour) लेकर आया है. बता दें कि दुआर्स पश्चिम बंगाल और असम के बीच की जगह है तो हिमालय की तलहटी में बसी हुई है. यहां आपको खूबसूरत चाय के बागान और नेचर का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">यह जगह नेचर लवर्स और एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों को बहुत पसंद आएगी. अगर आप भी रेलवे के इस खास टूर पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो फटाफट इसके लिए बुकिंग कराएं. इस टूर की शुरुआत सियालदाह (Sealdah) से होगी. इस पैकेज का लाभ आप हर शुक्रवार को उठा सकते हैं. हम आपको इस पैकेज के सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही इस पैकेज के लिए आपको कितना शुल्क देना होगा इसके डिटेल्स (IRCTC Dooars Tour Package Details) भी बता रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-</strong><br />इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने दुआर्स के टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने के लिए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने बताया है कि अगर आप नेचर की खूबसूरती को देखने के लिए नेचर की गोद में बैठना चाहते हैं तो अपने ट्रिप को IRCTC के दुआर्स ट्रेन टूर के साथ प्लान करें.यह पूरी टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का है. तो चलिए इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Rejuvenating sightseeing directly into the lap of nature. Take the trip with IRCTC train tour package of 8D/7N starts at ₹11770/- onwards pp*. For details, visit <a href="
https://ift.tt/Hyrj9MC> <a href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1553781217497034754?ref_src=twsrc%5Etfw">July 31, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईआरसीटीसी दुआर्स पैकेज के डिटेल्स-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>पैकेज का नाम-Rail Tour package to Dooars Ex Sealdah</li> <li>पैकेज की अवधि-5 दिन और 4 रात</li> <li>डेस्टिनेशन-गोरुमारा, झालोंग, बिंदु</li> <li>बोर्डिंग स्टेशन-सियालदह</li> <li>ट्रैवलिंग डेट- हर शुक्रवार</li> <li>ट्रैवल मोड- ट्रेन (3rd AC)</li> <li>मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या सुविधाएं मिलेगी इस पैकेज में-</strong><br /><strong>1.</strong> इस पैकेज में आपको ट्रेन से एसी से ट्रैवल की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>2.</strong> हर जगह आपको रात में एसी होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>3.</strong> ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>4.</strong> हर जगह जानें की बस की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>5.</strong> हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैलानियों को कितना आएगा खर्च-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>प्रति व्यक्ति दो लोगों को 17,730 रुपये चुकाने होंगे.</li> <li>तीन लोगों को 14,020 रुपये और 4 लोगों में 13,760 रुपये देने होंगे.</li> <li>वहीं 6 लोगों को प्रति व्यक्ति 11,770 रुपये का शुल्क देना होगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/5VR0I3H Card Update: बदल गया है मोबाइल नंबर तो आधार में करें इस तरह अपडेट! जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/fwPjmu2 Credit Card: खेती के लिए चाहिए सस्ता लोन तो फटाफट बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड! जानें फायदे और बनावाने का तरीका</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QexoI87
comment 0 Comments
more_vert