<p style="text-align: justify;"><strong>North Western Railway Update:</strong> भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपनी ट्रेनों के शानदार पर‍िचालन के ल‍िए लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में बीकानेर मण्डल (Bikaner Division) पर ट्रैफिक को ब्लॉक किया गया है. रेलवे ने इस रूट पर यात्र‍ियों की सुरक्षा और सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए यह कदम उठाया हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अब उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने बीकानेर मण्डल (Bikaner Division) के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेल सेक्‍शन (Sri Ganganagar-Hanumangarh Rail Section) पर स्थित धोलीपाल-हनुमानगढ स्टेशनों (Dholipal-Hanumangarh Stations) के बीच लेवल क्रॉस‍िंग फाटक (Level Crossing Gate) पर न‍िर्माण कार्य करने का फैसला ल‍िया है. इस वजह से रूट पर ट्रैफ‍िक को ब्‍लॉक कर द‍िया है. इससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रॉस‍िंग फाटक पर चल रहा काम </strong><br />उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेल सेक्‍शन के धोलीपाल-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य लेवल क्रॉस‍िंग फाटक सं.176 पर आरसीसी बॉक्स डालने के ल‍िए ट्रेफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है. ज‍िस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये ट्रेन रहेंगी कैंस‍िल </strong><br />Train Number - 04769, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन (Hanumangarh-Sriganganagar Special Train) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 08.08.22 को रद्द रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये ट्रेन हुई रीशेड्यूल </strong><br />Train Number - 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल ट्रेन (Sriganganagar - Hanumangarh Special Train) दिनांक 08.08.22 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय 11.25 बजे के स्थान पर 45 मिनट देरी से 12.10 बजे प्रस्थान करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये ट्रैन रहेगी रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">Train Number- 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ ट्रेन (Firozpur-Hanumangarh Train) जो दिनांक 08.08.22 को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number- 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुर ट्रेन (Hanumangarh-Firozpur Train) दिनांक 08.08.22 को हनुमानगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Paytm Down Today: खुद ही ऐप से लॉगआउट हुआ Paytm अकाउंट, यूजर्स हुए परेशान, जानिए क्या है वजह" href="
https://ift.tt/PK8FW10" target="">Paytm Down Today: खुद ही ऐप से लॉगआउट हुआ Paytm अकाउंट, यूजर्स हुए परेशान, जानिए क्या है वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Railways: कटनी-सिंगरौली रेलवे ट्रैक हो रहा डबल, इस ट्रेन पर पड़ेगा असर, बदला गया रूट" href="
https://ift.tt/TIKdM2y" target="">Indian Railways: कटनी-सिंगरौली रेलवे ट्रैक हो रहा डबल, इस ट्रेन पर पड़ेगा असर, बदला गया रूट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZwoxBJe
comment 0 Comments
more_vert