MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Indian Railways: बीकानेर रेलवे रूट पर ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक, ये ट्रेनें हुई कैंस‍िल और रीशेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>North Western Railway Update:</strong> भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपनी ट्रेनों के शानदार पर&zwj;िचालन के ल&zwj;िए लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में बीकानेर मण्डल (Bikaner Division) पर ट्रैफिक को ब्लॉक किया गया है. रेलवे ने इस रूट पर यात्र&zwj;ियों की सुरक्षा और सुव&zwj;िधा को ध्&zwj;यान में रखते हुए यह कदम उठाया हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अब उत्&zwj;तर पश्&zwj;च&zwj;िम रेलवे (North Western Railway) ने बीकानेर मण्डल (Bikaner Division) के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेल सेक्&zwj;शन (Sri Ganganagar-Hanumangarh Rail Section) पर स्थित धोलीपाल-हनुमानगढ स्टेशनों (Dholipal-Hanumangarh Stations) के बीच लेवल क्रॉस&zwj;िंग फाटक (Level Crossing Gate) पर न&zwj;िर्माण कार्य करने का फैसला ल&zwj;िया है. इस वजह से रूट पर ट्रैफ&zwj;िक को ब्&zwj;लॉक कर द&zwj;िया है. इससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रॉस&zwj;िंग फाटक पर चल रहा काम&nbsp;</strong><br />उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के प्रवक्&zwj;ता कैप्टन शशि किरण का कहना है कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेल सेक्&zwj;शन के धोलीपाल-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य लेवल क्रॉस&zwj;िंग फाटक सं.176 पर आरसीसी बॉक्स डालने के ल&zwj;िए ट्रेफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है. ज&zwj;िस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये ट्रेन रहेंगी कैंस&zwj;िल&nbsp;</strong><br />Train Number - 04769, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन (Hanumangarh-Sriganganagar Special Train) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 08.08.22 को रद्द रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये ट्रेन हुई रीशेड्यूल&nbsp;</strong><br />Train Number -&nbsp; 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल ट्रेन (Sriganganagar - Hanumangarh Special Train) दिनांक 08.08.22 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय 11.25 बजे के स्थान पर 45 मिनट देरी से 12.10 बजे प्रस्थान करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये ट्रैन रहेगी रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">Train Number- 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ ट्रेन (Firozpur-Hanumangarh Train) जो दिनांक 08.08.22 को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.</li> <li style="text-align: justify;">Train Number- 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुर ट्रेन (Hanumangarh-Firozpur Train) दिनांक 08.08.22 को हनुमानगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Paytm Down Today: खुद ही ऐप से लॉगआउट हुआ Paytm अकाउंट, यूजर्स हुए परेशान, जानिए क्या है वजह" href="https://ift.tt/PK8FW10" target="">Paytm Down Today: खुद ही ऐप से लॉगआउट हुआ Paytm अकाउंट, यूजर्स हुए परेशान, जानिए क्या है वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Railways: कटनी-सिंगरौली रेलवे ट्रैक हो रहा डबल, इस ट्रेन पर पड़ेगा असर, बदला गया रूट" href="https://ift.tt/TIKdM2y" target="">Indian Railways: कटनी-सिंगरौली रेलवे ट्रैक हो रहा डबल, इस ट्रेन पर पड़ेगा असर, बदला गया रूट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZwoxBJe