MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Indian Oil: श्रीलंका में 50 नए पेट्रोल पंप खोलेगी इंडियन ऑयल, करेगी कारोबार का विस्तार

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Oil Expansion:</strong> भारतीय पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) गंभीर आर्थिक और ईंधन संकट से जूझ रहे श्रीलंका में 50 पेट्रोल पंप खोलकर पड़ोसी देश में अपने कारोबार का विस्तार करेगी. आईओसी की श्रीलंकाई यूनिट लंका आईओसी (एलआईओसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका सरकार से मिली मंजूरी के लिए आभार-एलआईओसी</strong><br />उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों के तेल भंडारण टैंक और अन्य जरूरी उपकरणों का बोझ कंपनी उठाएगी जबकि जमीन और अन्य ढांचागत खर्च पंप संचालक उठाएंगे. मनोज गुप्ता ने यहां कहा, "हमें 50 नए पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए हम श्रीलंका सरकार का आभार जताते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका में हाल में देखा गया भीषण ईंधन संकट</strong><br />श्रीलंका में इस साल की शुरुआत से ही ईंधन की किल्लत देखी जा रही है. विदेशों से तेल की खरीद के लिए समुचित विदेशी मुद्रा नहीं होने से श्रीलंका में ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस दौरान कई बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए भी गए हैं. इस संकट के चरम पर रहते समय जून-जुलाई में एलआईओसी पेट्रोलियम उत्पादों की खुदरा बिक्री करने वाली इकलौती कंपनी थी. श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी सीपीसी की आपूर्ति जून के मध्य में ही बंद हो गई थी जिससे जरूरी वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ोसी देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा बाजार में 16 फीसदी हिस्सेदारी LIOC के पास&nbsp;</strong><br />इस स्थिति में नए पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी मिलने से उत्साहित एलआईओसी के प्रमुख ने कहा कि संभावित साझेदारों की तलाश के लिए विज्ञापन जल्द ही जारी किए जाएंगे. श्रीलंका में यह कंपनी फिलहाल 216 पेट्रोल पंपों का संचालन कर रही है. पड़ोसी देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा बाजार में 16 फीसदी हिस्सेदारी उसके पास ही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/1AYDFMR Watch: यथार्थ हॉस्पिटल को IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली, इससे जुड़ी खास बातें जानें&nbsp;</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/hAVC1Nm Jio का 1000 शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू करने का प्लान फाइनल, ये है तैयारी और कब तक मिलेगी सेवा-जानें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aSZbgJx