MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Indian Girl Online Marriage: तमिलनाडु लड़की की अमेरिकी लड़के से होगी ऑनलाइन शादी, कोर्ट ने दी इजाजत

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Tamil Nadu Girl Marriage:</strong> भारत की लड़की को अमेरिका के लड़के से ऑनलाइन शादी करने मंजूरी मिल गई है. मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी की रहने वाली वासमी सुदर्शनी की ऑनलाइन विवाह करने की अनुमति दे दी है. इस निर्णय दोनों काफी खुश हैं. शादी वुर्चअली इसलिए हो रही क्योंकि राहुल एल मधु भारत नहीं आ पा रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने तीन गवाहों की मौजदूगी में शादी कराने का निर्देश दिया है. वासमी ने कुछ दिन पहले ही कोर्ट में ऑनलाइन शादी को लेकर याचिका दायर की थी. कोर्ट को वासमी ने बताया कि भारतीय मूल के राहुल से वो शादी करनी चाहती और वह इस समय अमेरिका में रह रहे. उनके पास यूएसए की ही सिटीजनशिप है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीस दिनों तक किया इंतजार क्यों पड़ना पड़ा?&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">वासनी ने न्यायालय में कहा, "हम मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए थे लेकिन हमें 30 दिनों की शर्त के कारण इंतजार करना पड़ा. एक महीने होने के बाद भी हमारे विवाह आवेदन पर कुछ नहीं किया गया. राहुल के पास छुट्टी नहीं थी इसलिए वो अमेरिका वापस चले गए. यूएसए जाने से पहले राहुल ने एक एफिडेविट दिया कि वो शादी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी कार्यवाही का अधिकार देता इस कारण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शादी करने की मांग की थी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Cash as a Gift: लॉकडाउन के बाद अमेरिका में नया ट्रेंड, शादी में गिफ्ट नहीं नकद पैसे मांग रहे दूल्हा-दुल्हन" href="https://ift.tt/hjs2pVa" target="">Cash as a Gift: लॉकडाउन के बाद अमेरिका में नया ट्रेंड, शादी में गिफ्ट नहीं नकद पैसे मांग रहे दूल्हा-दुल्हन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रिलेशनशिप का अनोखा मामला, सहेली और बॉयफ्रेंड से एक साथ शादी करेगी ये महिला" href="https://ift.tt/4yFLtkg" target="">रिलेशनशिप का अनोखा मामला, सहेली और बॉयफ्रेंड से एक साथ शादी करेगी ये महिला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgBUD3w