
<p style="text-align: justify;"><strong>Innocent Kaia on Jasprit Bumrah:</strong> तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम (Team India) में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा (Rohiot Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Japprit Bumrah) जैसे खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं है. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काइया (Innocent Kaia) भारत के इन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को अपनी टीम के लिए अच्छी बात बता रहे हैं. खासकर जसप्रीत बुमराह के टीम इंडिया की स्क्वाड में मौजूद नहीं होने से वह काफी खुश हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एक इंटरव्यू में काइया ने कहा है, 'जब विपक्षी टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं हो तो यह हमेशा एक टीम के लिए फायदे वाली बात होती है. वह दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. ऐसे में इस सीरीज में उनका सामना नहीं करना निश्चित तौर पर हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा.'</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर काइया कहते हैं, 'हां इस टीम में न विराट हैं, न रोहित शर्मा हैं और न ही ऋषभ पंत हैं. ये सभी बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन मैं जानता हूं कि जो भारतीय टीम जिम्बाब्वे आ रही है, वह एक मजबूत टीम है और हम उन्हें यह कहते हुए कम नहीं आंक सकते कि हमारे सामने एक आसान टीम होगी. हालांकि मैं इस बात पर आश्वस्त हूं कि हम इस टीम को अच्छी टक्कर देंगे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'2-1 से सीरीज जीतेगी जिम्बाब्वे'</strong><br />काइया ने इस सीरीज में जिम्बाब्वे के जीतने की भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है, 'यह सीरीज 2-1 से जिम्बाब्वे के फेवर में रहेगी. मैं यह भी चाहता हूं कि मैं भारत के खिलाफ शतक जड़ूं और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाऊं. मेरा यहां लक्ष्य साफ है, मैं बस ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार " href="
https://ift.tt/SKPIZDh" target="">पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा " href="
https://ift.tt/DIrFoLj" target="">CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vrMEwUf
comment 0 Comments
more_vert