<p style="text-align: justify;"><strong>West Indies vs India 4th T20I, Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida:</strong> भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब से कुछ देर में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी. बता दें कि टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. </p> <p style="text-align: justify;">कोच राहुल द्रविड़ चौथे टी20 में रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर और आवेश खान की जगह संजू सैमसन और हर्षल पटेल को मौका देकर मास्टर स्ट्रोक खेल सकते हैं. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इस मैच में खेलना मुश्किल है. वह तीसरे टी20 में बैटिंग के दौरान रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अगर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो फिर ऋषभ पंत कप्तानी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिच और मौसम का मिजाज:</strong> यहां अब तक 12 मैच हुए हैं, जिनमें तीन बार 200 से ज्यादा रन बने हैं. कुछ मौके ऐसे भी आए हैं जब टीमें 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में पिच गेंदबाजों को मदद देगी या बल्लेबाजों को यह तो इतना स्पष्ठ नहीं है लेकिन यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जरूर फायदे में रह सकती है. दरअसल, यहां अब तक हुए 12 में से 9 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि केवल 2 बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. मैच के वक्त तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश की भी संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत:</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज टीम:</strong> निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, ओडिन स्मिथ, डेवोन थॉमस.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OkI7cR2
comment 0 Comments
more_vert