<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs WI 3rd T20 Match Preview:</strong> भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बासेतेरे शहर के वॉर्नर पार्क (Warner Park) में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला भी यहीं खेला गया था. ऐसे में पिच का मिजाज ठीक वैसा ही रहने की उम्मीद है जैसा पिछले मैच में था. पिछले मुकाबले में इस पिच से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिच का मिजाज:</strong> सेंट किट्स के बासेतेरे शहर के वॉर्नर पार्क के इस इस मैदान पर अब तक टी20 इंटरनेशनल में महज एक ही बार 150+ स्कोर बना है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस और स्विंग मिलता है. यहां हुए पिछले मुकाबले में भारतीय टीम महज 138 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में विंडीज की टीम को भी लक्ष्य हासिल करने में पसीने आ गए थे. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर सके थे. आज होने वाले मुकाबले में भी यहां कम स्कोर पर रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेदर अपडेट:</strong> बासेतेरे में आज बादल छाए रहेंगे. सुबह-सुबह मौसम साफ रहेगा और दोपहर में बारिश की संभावना है. हालांकि तब तक मैच खत्म हो चुका होगा. यानी मैच बिना बाधा के पूरा होने की संभावना है. इस दौरान तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच बना रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:</strong> वेस्टइंडीज की टीम निश्चित तौर पर अपनी पिछले मैच की विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. वहीं भारत में भी बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत:</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज टीम:</strong> निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, ओडिन स्मिथ, डेवोन थॉमस.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी " href="
https://ift.tt/oOVQ8ie" target="">Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है </a><a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/Mx8eP5Y" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a><a title="Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी " href="
https://ift.tt/oOVQ8ie" target=""> के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asia Cup से लेकर T20 World Cup तक बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा ब्रेक, विराट की वापसी पर भी आई बड़ी अपडेट " href="
https://ift.tt/tE7H2QX" target="">Asia Cup से लेकर T20 World Cup तक बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा ब्रेक, विराट की वापसी पर भी आई बड़ी अपडेट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QexoI87
comment 0 Comments
more_vert