
<p style="text-align: justify;"><strong>Vijay Devarakonda On Virat Kohli:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट परास्त कर दिया है. इस मुकाबले के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) भी मौजूद रहे. जिन्होंने टीम इंडिया को जमकर चीयर किया. लेकिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में एक मौका ऐसा आया, जब भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा ने हैरान करने वाला रिएक्शन दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोहली के आउट होते ही विजय हुए निराश</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर हमेशा से हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिले हैं. कुछ ऐसा ही मंजर रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर देखने को मिला. पाकिस्तान ने भारत के समाने 20 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके तहत केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. लेकिन रोहित शर्मा के बाद बड़ा शॉट खेलने की वजह से 35 रन बनाकर कोहली भी आउट हो गए. शानदार फॉर्म में दिख रहे कोहली को आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. जिसके तहत विजय देवरकोंडा के चेहरे पर भी मायूसी साफ झलक रही थी. इस वाक्ये को लेकर हाल ही में विजय देवरकोंडा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">see the reaction of <a href="
https://twitter.com/TheDeverakonda?ref_src=twsrc%5Etfw">@TheDeverakonda</a> 🫤🫵 when the <a href="
https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> is Out😢<br />We want them to RULE🙏♥️<br />in their own field ✅💯🙌<a href="
https://twitter.com/hashtag/VijayDeverakonda?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#VijayDeverakonda</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ViratKohli%F0%93%83%B5?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKohli𓃵</a> <a href="
https://t.co/8migVaCMsT">
pic.twitter.com/8migVaCMsT</a></p> — VD_fan_prashanth ✪ (@PrashanthRamad2) <a href="
https://twitter.com/PrashanthRamad2/status/1563947478357082120?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विजय देवरकोंडा के चेहरे पर दिखी मायूसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस ट्वीट में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किंग कोहली आउट होकर पवेलियन की ओर जाते हुए देख विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) काफी निराश हो गए. ये लाजिमी भी है क्योंकि विराट कोहली टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी के समान हैं और जब इतना बड़ा बल्लेबाज आउट होता है तो हताश होना बनता है. हालांकि टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विजयी छक्के के बाद विजय देवरकोंडा के चेहरे पर मुस्कान वापस आई. </p> <p><a title="Virat Kohli की बायोपिक में काम करना चाहते हैं Vijay Deverakonda, Ind vs Pak मैच के दौरान कहा..." href="
https://ift.tt/O76wFjK" target="">Virat Kohli की बायोपिक में काम करना चाहते हैं Vijay Deverakonda, Ind vs Pak मैच के दौरान कहा...</a></p> <p><a title="Koffee With Karan: दीपिका पादुकोण के टाइगर श्रॉफ भी हैं दीवाने, करण जौहर के शो में एक्ट्रेस के लिए कह गए कुछ ऐसा" href="
https://ift.tt/TFAcNYH" target="">Koffee With Karan: दीपिका पादुकोण के टाइगर श्रॉफ भी हैं दीवाने, करण जौहर के शो में एक्ट्रेस के लिए कह गए कुछ ऐसा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/63VNUc1
comment 0 Comments
more_vert