
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli India vs Pakistan Asia Cup 2022 :</strong> एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने 35 और हार्दिक पांड्या ने 33 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली के लिए यह मुकाबला बेहद खास रहा. उनका यह 100 टी20 इंटरनेशनल मैच था. कोहली को न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर खुशी जाहिर की. </p> <p style="text-align: justify;">रॉस टेलर ने ट्विटर के जरिए कोहली बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''विराट कोहली आपको भारत के लिए 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए बधाई. क्लब में आपका स्वागत है. मैं आने वाले सालों में आपको और मैचों में खेलते हुए देखना चाहूंगा.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 147 रन बनाए. इस दौरान रिजवान ने टीम के लिए 43 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. कोहली ने 34 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए. पांड्या ने महज 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बना डाले. उनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. अब टीम इंडिया हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच खेलेगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Congratulations <a href="
https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> on your 100th T20 game for India. Welcome to the club. I look forward to watching many more of your games in the years to come!</p> — Ross Taylor (@RossLTaylor) <a href="
https://twitter.com/RossLTaylor/status/1564168307116191745?ref_src=twsrc%5Etfw">August 29, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/AJyivN6 Cup 2022: 'उम्मीद करता हूं कि ऐसा लंबे वक्त तक नहीं होगा' ऋषभ पंत के नहीं खेलने पर बोले गौतम गंभीर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/zGjofX6 vs PAK: आखिरी ओवर में आपके दिमाग में क्या चल रहा था? जडेजा के इस सवाल पर हार्दिक पांड्या ने दिया मजेदार जवाब</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert