Gurugram Club: गुरुग्राम के क्लब के बाहर पिटाई मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बाउंसरों का होगा वेरिफिकेशन
<p style="text-align: justify;"><strong>Gurugram Club Case:</strong> दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक क्लब (Club) के बाहर एक महिला और उसके दोस्तों की पिटाई के मामले में पुलिस (Police) ने FIR दर्ज कर क्लब के 6 बाउंसर (Bouncer) और एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का एक वीडियो वायरल (Viral video) हुआ था जिसमें क्लब के कुछ बाउंसर एक शख्स और उसके दोस्तों की पिटाई करते हुए नज़र आ रहे थे. मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने इन लोगों को ऊपर कार्रवाई की है. </p> <p style="text-align: justify;">दअरसल ये पूरी घटना 7-8 अगस्त की रात लगभग 2 बजे Casa Danza क्लब के बाहर हुई. पीड़ित मयंक चौधरी का आरोप है कि 7-8 अगस्त की रात वो अपनी एक महिला मित्र और दोस्तों के साथ क्लब गया था. क्लब में एंट्री करते समय बाउंसर ने उसकी महिला दोस्त के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर बाउंसर ने मयंक और उसके दोस्तों की सड़क पर लेजाकर लाठी डंडों से पिटाई की. पीड़ित का आरोप है कि एक घड़ी और करीब 10 हजार रुपये भी उनके छीन लिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पकड़ा तूल</strong></p> <p style="text-align: justify;">जिस समय क्लब के बाउंसर मयंक और उसके दोस्तों के साथ मारपीट कर रहे थे उस समय कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे. बाद में वीडियो वायरल हो गया. इस मामले पर क्लब से एक दूसरे मैनेजर का कहना है कि महिला के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी. क्लब की तरफ से उस समय के सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरुग्राम में बाउंसरों का होगा वेरिफिकेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये कोई पहला मामला नहीं है जब क्लब के बाउंसर (Club Bouncer) के द्वारा किसी की पिटाई की गई हो इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे है अब गुरुग्राम पुलिस (Gurugram police) इस मामले के बाद गुरुग्राम में सभी क्लब में मौजूद बाउंसर का वेरिफिकेशन (Verification) करने जा रही है. वैसे पुलिस को ये काम पहले ही कर लेना चाहिए था. फिलहाल मामले की जांच जारी है. एबीपी न्यूज़ ने पीड़ित का पक्ष भी जानने की कोशिश की लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी पीड़ित ने हमारे फोन का जवाब नही दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Gurugram News: गुरुग्राम में मनबढ़ बाउंसरों ने छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा, 6 गिरफ्तार" href="https://ift.tt/GRUotbV" target="">Gurugram News: गुरुग्राम में मनबढ़ बाउंसरों ने छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा, 6 गिरफ्तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Gurugram: नाइटक्लब में बाउंसरों ने 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को पीटा, अब पीड़ित ने सुनाई आपबीती" href="https://ift.tt/zRgqQGE" target="">Gurugram: नाइटक्लब में बाउंसरों ने 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को पीटा, अब पीड़ित ने सुनाई आपबीती</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/czq1DxZ
comment 0 Comments
more_vert