<p style="text-align: justify;"><strong>Ganesh Chaturthi 2022:</strong> हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान के घर पर गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा का आगमन हो गया है. शाहरुख ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके घर में गणपति विराजमान दिख रहे हैं. तस्वीर में हल्की सी झलक शाहरुख की भी दिखाई दे रही है. उनके अलावा छोटे बेटे अबराम भी तस्वीर में पीछे से ही नज़र आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख खान ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैंने और छोटे वाले ने(अबराम) ने गणपति का स्वागत किया. उसके बाद मज़ेदार मोदक खाए." इसके साथ ही शाहरुख खान ने सभी को गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं."</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Ganpatiji welcomed home by lil one and me….the modaks after were delicious…the learning is, through hard work, perseverance & faith in God, u can live your dreams. Happy Ganesh Chaturthi to all. <a href="
https://t.co/mnilEIA1tu">
pic.twitter.com/mnilEIA1tu</a></p> — Shah Rukh Khan (@iamsrk) <a href="
https://twitter.com/iamsrk/status/1564945389467455489?ref_src=twsrc%5Etfw">August 31, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि लगभग हर साल शाहरुख खान गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं. इस साल भी उन्होंने वैसा ही किया है. शाहरुख हर त्योहार को बेहद धूम धाम से मनाते हैं फिर वो चाहे ईद हो दिवाली हो या फिर गणेश चतुर्थी.</p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख के प्रोफेसनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान और जवान में व्यस्त हैं. लंबे समय से शाहरुख बड़े परदे से दूर हैं ऐसे में इन दोनों ही फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Salman Khan की बहन Arpita के घर हुआ 'बप्पा' का जोरदार स्वागत, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें" href="
https://ift.tt/8nierjx" target="">Salman Khan की बहन Arpita के घर हुआ 'बप्पा' का जोरदार स्वागत, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ganesh Chaturthi: Arjun Bijlani से Gurmeet Chaudhary, तक छोटे पर्दे की इन हस्तियों ने घर पर किया बप्पा का स्वागत" href="
https://ift.tt/1WACO53" target="">Ganesh Chaturthi: Arjun Bijlani से Gurmeet Chaudhary, तक छोटे पर्दे की इन हस्तियों ने घर पर किया बप्पा का स्वागत</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vIL16Wf
comment 0 Comments
more_vert