Excise Department: मंत्री के नाम पर आबकारी विभाग के अधिकारी ने मांगी स्कॉच व्हिस्की, सजा के तौर पर तबादला
<p style="text-align: justify;"><strong>Excise Department: </strong>आबकारी विभाग (Excise Department) के एक अधिकारी की एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) सामने आने के बाद बतौर सजा उनका तबादला (Transfer) कर दिया गया है. इस ऑडियो में उन्हें एक शराब (Liquor) की दुकान के कर्मचारी से एक मंत्री के समारोह के लिए स्कॉच व्हिस्की (<span class="Y2IQFc" lang="en">Scotch Whisky</span>) की बोतलें भेजने की बात कहते सुना जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">शराब विक्रेता (<span class="Y2IQFc" lang="en">Liquor Seller</span>) ने इस ऑडियो को मुख्यमंत्री के शिकायत निवारण तंत्र को, गृह मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है. इसमें आबकारी विभाग के निरीक्षक संदीप लोहान को शराब की दुकान के कर्मचारी से कथित रूप से कहते सुना जा सकता है कि एक होटल में व्हिस्की की छह बोतलें भेजी जाएं जहां मंत्री का एक कार्यक्रम हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>व्हिस्की उपलब्ध नहीं होने पर नाराज होते सुनाई पड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">जब कर्मचारी ने वो व्हिस्की उपलब्ध नहीं होने की बात कही तो लोहान कथित तौर पर नाराज होते सुनाई देते हैं. घटना 14 अगस्त की बताई जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/dISDX6F Udhmodya Foundation: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए खोलेगी उद्यमोदय फाउंडेशन, जानिए– क्या है योजना</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/0IKUDNR Raid on Manish Sisodia : कपिल मिश्र ने अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया, कहा- अमेरिकी अखबार में छपी खबर पेड न्यूज</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/t8oHP09
comment 0 Comments
more_vert