
<p style="text-align: justify;"><strong>EPFO Rules:</strong> क्या आप ऐसी कंपनी में काम करते हैं जहां 20 से कम कर्मचारी है? क्या आप स्वरोजगार करते हैं? तो जल्द आपको खुशखबरी मिलने वाली है. आप भी नौकरीशुदा लोगों के समान एम्पलॉय प्राविडेंट फंड आर्गनाइजेशन ( EPFO) में खाता खुलवा सकते हैं. दरअसल ईपीएफओ ने संगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को ईपीएफओ (EPFO) से जोड़ने और स्वरोजगार (Self Employed) करने वालों का भी ईपीएफ खाता (EPF Account) खुलवाने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए ईपीएफओ ने 15,000 रुपये के वेतन की लिमिट को खत्म करने और 20 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी के ही कर्मचारियों का ईपीएफ खाता खुलवाने के नियम को खत्म करने का सुझाव दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्वरोजगार करने पर भी खुलेगा ईपीएफ खाता! </strong><br />दरअसल मौजूदा समय में ईपीएफ खाता खुलवाने के लिए कम से कम 15,000 रुपये वेतन का होना जरुरी है. साथ ही उसी कंपनी के कर्मचारी का ईपीएफ खाता खुल सकता है जहां कम से कम 20 कर्मचारी काम करते हैं. लेकिन इस नियम में संशोधन किए जाने के बाद स्वरोजगार करने वाले भी ईपीएफ खाता खुलवा सकते हैं. तो संगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी कर्मचारी चाहे कंपनी में 20 से कम ही कर्मचारी क्यों ना हो इनका ईपीएफ खाता नियम में संशोधन किए जाने के बाद खुल सकता है. साथ ही स्वरोजगार करने वाले लोग भी अपना ईपीएफ खाता खोल सकेंगे. ईपीएफओ इस प्रस्ताव को लेकर स्टेकहोल्डरों के अलावा राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ सकेगी ईपीएफ खाताधारकों की संख्या!</strong><br />अगर ईपीएफओ के प्रस्ताव पर सहमति बनी तो ईपीएफओ से जुड़ने के लिए कंपनी में हेडकाउंट के नियम के अलावा वेतन की लिमिट भी खत्म हो जाएगी. ऐसा करने से ईपीएफ खाताधारकों की संख्या को 5.5 करोड़ से ज्यादा बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही स्वरोजगार करने वाले भी सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ जुड़ पायेंगे. इतना ही नहीं ईपीएफओ को अपना फंड कॉरपस बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसके बाद वे शेयर बाजार में निवेश की सीमा को मौजूदा 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा सकेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामाजिक सुरक्षा योजना में बढ़ेगा एनरोलमेंट!</strong><br />आपको बता दें ईपीएफओ, ईपीएफ के जरिए प्रॉविडेंट फंड, एम्पलॉय पेंशन स्कीम के जरिए पेंशन के अलावा एम्पलॉयज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के लिए खाताधारकों को इंश्योरेंस बेनेफिट प्रदान करता है. सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 में भी संगठित क्षेत्र के वर्कर्स, गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर को ईएसआईसी और ईपीएफओ के रिटायरमेंट बेनेफिट देने का प्रावधान है. इसके लिए नोटिफिकेशन के जरिए जरुरी संशोधन करने को कहा गया है. <br /> </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/Cn3q9o1 Adani: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बने गौतम अडानी, दौलत बढ़कर इतनी हुई कि जानकर चौंक जाएंगे </strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/6hJ7zbV is High: बढ़ती महंगाई में आप कैसे करें बचत और निवेश, इन बातों का रखें ध्यान</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EgVIpbW
comment 0 Comments
more_vert