
<p style="text-align: justify;"><strong>Entertainment News Live:</strong> रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो को काफी पसंद किया जा रहा है. हर हफ्ते शो से एक कंटेस्टेंट को अलविदा कहकर जाना पड़ता है. इस बार एलिमिनेशन राउंड में निशांत भट और फैजल शेख गए थे. जहां से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजल शेख को अलविदा कहकर जाना पड़ा है. फैजल खतरों के खिलाड़ी के बाद अब डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आने वाले हैं. वह नए शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे ने मनाया जश्न</strong></p> <p style="text-align: justify;">आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की मथुरा में शूटिंग कर रहे हैं. रविवार को भारत-पाकिस्तान के मैच का ड्रीम गर्ल 2 की टीम से साथ में मजा उठाया. टीम इंडिया के जीतने के बाद उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सभी लोग काला चश्मा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइगर वीकेंड पर हुई फेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हो रही है. रविवार को फिल्म से काफी उम्मीद थी मगर ये उस पर खरी नहीं उतर पा रही है. लाइगर पर रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच का असर पड़ा. जिसकी वजह से ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और पहले ही वीकेंड पर फेल साबित हो गई है. लाइगर में विजय के साथ अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन और रोनित रॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इसके साथ ही फिल्म में माइक टायसन का कैमियो है.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/63VNUc1
comment 0 Comments
more_vert