
<p style="text-align: justify;"><strong>Entertainment News Live Updates:</strong> ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर न्यूयॉर्क में जानवेला हमला हुआ था. सलमान रुश्दी पर हुए इस हमले की सेलेब्स निंदा कर रहे हैं. वह उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. मगर सलमान रुश्दी के सपोर्ट में ट्वीट करना हैरी पॉटर की राइटर को भारी पड़ गया है. उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाल सिंह चड्ढा का बुरा हाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. शनिवार को भी कलेक्शन में कुछ ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने तीसरे दिन करीब 8 करोड़ का बिजनेस किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में इंजरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर फैंस बहुत परेशान हैं. सभी को उनकी हेल्थ अपडेट का इंतजार रहता है. राजू श्रीवास्तव की एमआरआई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि उनके ब्रेन के ऊपरी हिस्से में इंजरी हुई है. ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि आक्सीजन की सप्लाई और अन्य मेडिकल उपायों से ब्रेन के इन धब्बों वाले हिस्से को सामान्य करने की कोशिश की जाएगी. रिकवरी बेहद धीमी गति से होगी लेकिन रिकवरी की सम्भावना बनी हुई है. राजू को होश में आने में अभी एक से दो हफ़्ते तक लग सकते हैं </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Wn2eUOa
comment 0 Comments
more_vert