
<p><strong>Dobaaraa Full Movie In HD Leaked Online: </strong>तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa) 19 अगस्त को सिनामाघरों में रिलीज हो गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तापसी ने दर्शकों से फिल्म देखने की गुजारिश की थी, हालांकि इस अपील का कोई खास परिणाम निकला नहीं, क्योंकि 'दोबारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की. ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई एक करोड़ का आंकड़ा भी टच नहीं कर पाई. वहीं अब मेकर्स के लिए एक और बुरी खबर आ गई है. फिल्म रिलीज के फौरन बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. </p> <p><strong>दोबारा ऑनलाइन लीक:</strong></p> <p>अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'दोबारा' को रिलीज से पहले मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बावजूद फिल्म को लगातार झटके मिल रहे हैं. तापसी पन्नू की फिल्म रिलीज के सिर्फ एक दिन बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है. 'दोबारा' बहुत सी पायरेटेड वेबसाइट्स जैसे तमिल रॉकर्स, मूवीरूल जोक्स और टेलीग्राम पर भी लीक हो चुकी है. फिल्म के लीक लीक होने का सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा. </p> <p><strong>फिल्म को नहीं मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स:</strong></p> <p>बता दें अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की जोड़ी ने फिल्म 'मनमर्जियां' के लिए साथ काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिसपॉन्स मिला था. दोनों ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर 'दोबारा' से वापसी की लेकिन इस बार ये जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. वहीं आईएमबीडी ने भी इसे सिर्फ 3.5 रेटिंग दी है. </p> <p>तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa) में लीड रोल में नजर आ रही हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म है जो एक मर्डर के चारों तरफ घूमती है. तापसी बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. इस फिल्म में भी उनका अभिनय काबिले तारीफ है. बता दें पहले दिन 'दोबारा' ने 72 लाख रूपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Sonam Kapoor और आनंद आहूजा के घर में गू्ंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म" href="
https://ift.tt/1IScQer" target="">Sonam Kapoor और आनंद आहूजा के घर में गू्ंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म</a></strong></p> <p><strong><a title="Entertainment News Live: किस फिल्म ने बदली अक्षय की ज़िंदगी और राजू श्रीवास्तव की कैसी है तबीयत? पढ़ें बड़ी खबरें" href="
https://ift.tt/GzV9Adx" target="">Entertainment News Live: किस फिल्म ने बदली अक्षय की ज़िंदगी और राजू श्रीवास्तव की कैसी है तबीयत? पढ़ें बड़ी खबरें</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JjdMb4g
comment 0 Comments
more_vert