<p style="text-align: justify;"><strong>Mohammad Azharuddin Indian Women's Cricket Team Commonwealth Games 2022:</strong> <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/XAU2BTM" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया यह मैच 9 रनों से हार गई और गोल्ड मेडल से चूक गई. हालांकि उसने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम की बैटिंग को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट करके टीम इंडिया की बैटिंग को बकवास करार दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''भारतीय टीम की बैटिंग बकवास रही. कॉमन सेंस नहीं है. विरोधी टीम की जीत के लिए रास्ता तैयार करके दिया है.''</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारत ने पहला विकेट महज 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिया. जबकि दूसरा विकेट 22 रनों के स्कोर पर गिरा. लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन फिर टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 65 रन बनाए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Rubbish batting by the Indian team. No common sense. Gave away a winning game on a platter. <a href="
https://twitter.com/hashtag/INDvsAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUS</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/WomensCricket?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WomensCricket</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/CWG22?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CWG22</a></p> — Mohammed Azharuddin (@azharflicks) <a href="
https://twitter.com/azharflicks/status/1556357754302140416?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/vzABcOX Sindhu wins Gold: पीवी सिंधु के गोल्ड पर झूम उठा देश, पीएम मोदी से लेकर देश की इन बड़ी हस्तियों ने कुछ यूं जाहिर की खुशी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/CNwSjXo 2022: Deepti Sharma ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वायरल हो रहा फाइनल मैच का वीडियो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FzV6U3m
comment 0 Comments
more_vert