MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

CWG 2022: बारबाडोस के खिलाफ मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने भरी हुंकार, मेडल जीतने को लेकर कही ये बात

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Barbados, CWG 2022:</strong> भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 2022 <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/phVmcWa" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विशाल जीत से खिलाड़ी उत्साहित हैं और अब वे आखिरी पूल मुकाबले में बारबाडोस को हराने के लिए तैयार हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (2/15) और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (2/18) के नेतृत्व में भारत की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वियों पर आठ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच बुधवार 3 अगस्त को खेलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">बारिश के कारण पाकिस्तान को 18 ओवरों के मैच में सिर्फ 99 रन पर समेटने करने के बाद, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने नाबाद 63 रनों की पारी खेल 38 गेंदें शेष रहते ही मैच खत्म कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">शुरूआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार के बाद पाकिस्तान की आठ विकेट से शिकस्त से भारत अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए है. हरमनप्रीत ने कहा, "जीत में बहुत सारी सकारात्मकताएं थीं और हम आगामी मैचों (बमिर्ंघम में) के लिए इसे जारी रखने की उम्मीद करते हैं. पिछले गेम में भी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ), हमने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन हार गए. हम पाकिस्तान के खिलाफ जीत का आनंद ले रहे हैं."</p> <p style="text-align: justify;">कप्तान ने कहा, "हमारा लक्ष्य उन्हें (पाकिस्तान) 100 से नीचे रोकना था और हमें पहले छह ओवर (पावरप्ले) में अच्छी शुरूआत मिली." हरमनप्रीत ने उम्मीद जताई कि टीम बारबाडोस के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में और सुधार दिखाएगी, यह देखते हुए कि महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की तैयारी के लिए उसके पास पूरे दो दिन हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "बारबाडोस के खिलाफ हमारा अगला मैच वास्तव में महत्वपूर्ण है. हमारे पास तैयारी के लिए दो दिन का समय है और हम एक टीम के रूप में उन चीजों की कोशिश करेंगे जो हमें करने की जरूरत है. हम नेट्स में उस योजना को मजबूत करने की कोशिश करेंगे." भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि इतने दर्शकों के सामने पाकिस्तान के खिलाफ भारत का जीतना एक महान अवसर था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/b0rCoVk Games 2022: भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह मेंस 15 किमी स्क्रैच रेस फाइनल में पहुंचे</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/WA9Njfu Vs WI 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले पर पड़ सकती है बारिश की मार, ऐसा रहेगा पिच का मिजाज</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgBUD3w