<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs South Africa Hockey Match:</strong> बर्मिंघम में चल रहे <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/cXtA8Up" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज (6 अगस्त) भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) अपने सेमीफाइनल मैच में उतरेगी. यहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होगा. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के आज का मुकाबला जीतकर हॉकी में सिल्वर मेडल पक्का करने की पूरी-पूरी उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम ने अपने पूल-बी के चार में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उसने वेल्स, कनाडा और घाना को एकतरफा शिकस्त दी थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे ड्रॉ का सामना करना पड़ा था. उधर, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने पूल-ए में चार में से दो मैच जीते थे. उसे एक मुकाबले में हार और एक मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा था. </p> <p style="text-align: justify;">इसी साल हुए FIH प्रो लीग में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 10-2 से शिकस्त दी थी. ओवरऑल मुकाबलों में भी भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका पर भारी नजर आती है. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 34 में से 22 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के हिस्से केवल 7 जीत आई हैं. हालांकि इन सब के बावजूद भारतीय टीम 13वीं रैंक की इस टीम के खिलाफ किसी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां देखें मुकाबला?</strong><br />भारत और दक्षिण अफ्रीका पुरुष हॉकी टीम का यह अहम मुकाबला आज (6 अगस्त) रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर होगी. डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी " href="
https://ift.tt/zhWU2O8" target="">Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं " href="
https://ift.tt/PHgIMr4" target="">Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OkI7cR2
comment 0 Comments
more_vert