MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

CWG 2022: Deepti Sharma ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वायरल हो रहा फाइनल मैच का वीडियो

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Deepti Sharma India Women vs Australia Women Final CWG 2022:</strong> <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/XAU2BTM" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता. उसे फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने एक शानदार कैच पकड़ा. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दीप्ति ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी का कैच पकड़ा था. मूनी इस मुकाबले में 61 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं.</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाए. इस दौरान बेथ मूनी और हीली ओपनिंग करने आईं. मूनी 41 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुईं. वे स्नेह राणा के ओवर में दीप्ति को मिड-ऑन की ओर कैच थमा बैठीं. दीप्ति ने इस मुश्किल कैच को एक हाथ से लपका और मूनी को पवेलियन भेजा. दीप्ति के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और पसंद किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम इंडिया 152 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. भारतीय टीम को इस मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">What a catch from Deepti Sharma One handed catch 😳🤯<br />One word for this catch 💞<a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUS</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/IndianCricketTeam?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IndianCricketTeam</a> <a href="https://t.co/hdZ5Lav9bV">pic.twitter.com/hdZ5Lav9bV</a></p> &mdash; Honey Bae (@Honeybae44) <a href="https://twitter.com/Honeybae44/status/1556330090845204480?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/oDNXidj Cup 2022: पाकिस्तान को लेकर रोहित शर्मा बोले- एक बार फिर से तिरंगा लहराना है</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/pmbQIZz 2022 Medal Tally: भारत को अब तक मिले 55 पदक, ये है मेडल विनर्स की पूरी लिस्ट</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m