MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

अभी भी मौका है बेस्ट कैमरे वाला फोन सबसे कम कीमत पर खरीदने का, कैमरे के फोटो देखकर कहेंगे वाह!

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Sale On Oneplus Phone:</strong> 2 दिन पहले एमेजॉन पर Oneplus का प्रीमियम फोन लॉन्च हुआ है OnePlus 10T 5G जिसके कैमरे में सेंसर लगे हैं. वन प्लस के बाकी स्मार्ट फोन की बैटरी और कैमरा भी बेहद शानदार होता है. एमेजॉन की सेल में वन प्लस के फोन पर सबसे सस्ता ऑफर और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर मिल रहा है. जानिये लेटेस्ट लॉन्च Oneplus पर क्या डील मिल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Dgl5yep For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/g4IiOKE" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-OnePlus 10T 5G (Jade Green, 8GB RAM, 128GB Storage)</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फोन की कीमत है 49,9999. फोन को SBI &nbsp;के कार्ड से खरीदने पर &nbsp;4250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज बोनस भी 5 हजार रुपये ज्यादा है और फोनपर 17,750 रुपये का बोनस है. फोन को EMI पर लेना चाहें तो 2,354 रुपये हर महीने देकर खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस फोन में भी 50MP का मेन कैमरा है जिसमें Sony IMX766 सेंसर लगे है. फोन में दूसरा कैमरा 8MP का है जिससे लॉन्ग शॉट अच्छे लिये जा सकते हैं.फोन में 2MP का तीसरा कैमरा है जिसमें LED Flash है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है.</p> <p style="text-align: justify;">फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है जिसमें AMOLED डिस्प्ले के साथ कॉर्नर पर गोरिल्ला ग्लास दिया है.&nbsp; फोन के डिस्प्ले में इमेज शार्पनर, कलर एनहांसर, स्क्रीन कलर मोड , ऑटो ब्राइटनेस समेत कई स्मार्ट फीचर है. फोन की बैटरी4800 mAh की है जो 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Offer On OnePlus 10T 5G (Jade Green, 8GB RAM, 128GB Storage) " href="https://amzn.to/3QqEcLt" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On OnePlus 10T 5G (Jade Green, 8GB RAM, 128GB Storage)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/FgAcL4w" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Blue Tide, 6GB RAM, 128GB Storage)&nbsp;</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस फोन का कीमत 19,999 रुपये है लेकिन डील में 18,999 रुपये में मिल रहा है. साथ में SBI Bank के कार्ड से पेमेंट करने 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 12,850 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. फोन में 64MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 1080p वीडियो के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है</li> <li>full-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.59 इंच है. इस फोन में 5000mAH lithium-ion की पावरफुल बैटरी है 33W SuperVOOC fast charging का सपोर्ट है जिससे सिर्फ 15 मिनट में ये फोन पूरे दिन के लिये चार्ज हो जायेगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Blue Tide, 6GB RAM, 128GB Storage) " href="https://amzn.to/3bFd5Oc" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Blue Tide, 6GB RAM, 128GB Storage) </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m