Bihar Politics: स्पीकर विजय सिन्हा के समर्थन में आए चिराग पासवान, बोले- महागठबंधन सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News :</strong> बिहार विधानसभा में चल रहे स्पीकर पद के खींचतान में सांसद चिराग पासवान भी कूद पड़े हैं. उन्होंने स्पीकर विजय सिन्हा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को देखना चाहिए कि वह संवैधानिक पद पर हैं. किसी पार्टी के नहीं हैं. इस्तीफा करना है या क्या करना है? उचित समय पर निर्णय लेंगे. उन पर कटाक्ष उचित नहीं करना चाहिए. उन्होंने दावा किया है की महागठबंधन सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे. उन्होंने खुलासा किया की महागठबंधन ने उनसे संपर्क किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन नेताओं को धन्यवाद, जो उन्हें महागठबंधन में शामिल करना चाहते हैं. लेकिन महागठबंधन में जाना नहीं है. एनडीए में भी मैं नहीं जाना है. अभी अपनी पार्टी को मजबूत करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा नहीं दे रहे हैं स्पीकर</strong></p> <p style="text-align: justify;">महागठबंधन ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है. लेकिन वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. नई सरकार में शामिल सात दलों के विधायकों ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इन दलों में जदयू, राजद, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अलावा सभी वामदल शामिल हैं. सभी प्रमुख दलों की मांग है कि सिन्हा को उनके पद से हटाया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चाचा पारस के साथ नहीं जाएंगे चिराग</strong></p> <p style="text-align: justify;">चिराग पासवान ने कहा कि ‘चाचा पारस की पार्टी में भी टूट होती है तो इससे कोई मतलब नहीं है. मैं उनके साथ कभी नहीं जाऊंगा. उनसे हाथ मिलाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. बीजेपी कह रही है की महागठबंधन सरकार बनने से बिहार में जंगलराज आ गया. इसका जवाब तो नीतीश ही दे सकते हैं. जंगल राज का शब्द नीतीश ने दिया था. इस मुद्दे पर लालू के खिलाफ लड़ते थे. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते थे. तेजस्वी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो 2017 में पलटी मार दिये थे. बीजेपी के साथ चले गए थे. आज उसी तेजस्वी से हाथ मिला लिया है. जबकि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री का खेल खेलते हैं. चार दिन बीजेपी के साथ रहते हैं और 4 दिन महागठबंधन के साथ रहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पारस की पार्टी से जदयू में जा सकते हैं तीन सांसद</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि चाचा पारस की पार्टी आरएलजेपी (RLJP) के 5 में से 3 सांसद वीणा देवी, चंदन सिंह और महबूब अली केसर जदयू (JDU) में जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Explained: विभाजन के 75 साल बाद भुखमरी के कगार पर पाकिस्तान, भारत ने छू लिया आसमान" href="https://ift.tt/n4X0QsP" target="">Explained: विभाजन के 75 साल बाद भुखमरी के कगार पर पाकिस्तान, भारत ने छू लिया आसमान</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Maharashtra Politics: BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए शुरू की तैयारी , डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने बताया जीत का फॉर्मूला" href="https://ift.tt/rwLCUas" target="">Maharashtra Politics: BJP ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए शुरू की तैयारी , डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने बताया जीत का फॉर्मूला</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XYBJFWm
comment 0 Comments
more_vert