<p style="text-align: justify;"><strong>पटनाः </strong>बिहार की राजनीति में बदलाव की संभावना दिखने लगी है. लालू परिवार (Lalu Family) की ओर से संकेत मिल गया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने ट्वीट कर संकेते दे दिए हैं. इस ट्वीट में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना है जिसमें बिहार में सरकार बनाने की बात हो रही है और लालू यादव के नाम से यह गाना है. इस गाने के साथ रोहिणी ने एक लाइन का ट्वीट भी लिखी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'आ रहे हैं, लालटेन धारी'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें गाने के बोल हैं 'लालू बिना चालू ई बिहार ना होई'. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने के म्यूजिक और बोल इतने शानदार हैं कि कोई भी थिरकने को मजबूर हो जाए. खासकर वो जो लालू प्रसाद यादव या आरजेडी का समर्थक हो. इस वीडियो के साथ ही रोहिणी आचार्या ने लिखा है- 'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी'.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ <a href="
https://t.co/R0pYeaU2mN">
pic.twitter.com/R0pYeaU2mN</a></p> — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) <a href="
https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1556899795784314880?ref_src=twsrc%5Etfw">August 9, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="
https://ift.tt/nR20TNi Political Crisis: बड़ी खबर, इस्तीफा नहीं देंगे नीतीश कुमार, बीजेपी के मंत्रियों को किया जा सकता है बर्खास्त</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहिणी आचार्या के इस ट्वीट से एक संकेत मिल गया है कि बिहार में बदलाव की तैयारी हो रही है. इस गाने में बिहार में शिक्षा और रोजगार की बात की गई है और यह बताया गया है कि बिहार में अगर बदलाव की तैयारी करनी है और विकास की बात बिना लालू प्रसाद यादव की सरकार के संभव नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चंदा यादव ने भी किया ट्वीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">इधर, लालू यादव की दूसरी बेटी चंदा यादव (Chanda Yadav) ने भी एक संकेत दे दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की एक तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर पर लिखा गया है- 'तेजस्वी भव: बिहार'. इस ट्वीट से माना जा रहा है कि बिहार की तस्वीर शायद बदलने की तैयारी हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="
https://ift.tt/m16RJWl Politics: नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय चाहते हैं तेजस्वी यादव! बात बनी तो...</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aSZbgJx
comment 0 Comments
more_vert