<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Sale On Voltas Dishwasher:</strong> एमेजॉन के इन हाउस ब्रांड के डिशवॉशर पर सीधे 45% का डिस्काउंट मिल रहा है. एमेजॉन पर वोल्टाज, Faber और बाकी ब्रांड्स के भी डिशवॉशर पर भी ऑफर मिल रहा है. इन डिशवॉशर का लुक काफी कॉम्पैक्ट है और इनको स्पेशली इंडियन किचन के हिसाब से डिजायन किया गया है. इनमें कढ़ाई कुकर या कोई भी बर्तन पूरी तरह क्लीन और ड्राइ होकर निकलते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/iaHozfn For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/P7O5LJI" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-AmazonBasics 8 Place Setting Dishwasher (2021, Silver) </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Amazon Basics डिशवॉशर में 4 ऑप्शन हैं, जिनमें 6 प्लेस सेटिंग, 8 प्लेस सेटिंग, 12 प्लेस सेटिंग और 14 प्लेस सेटिंग है. दरअसल प्लेस सेटिंग डिशवॉशर के साइज के मुताबिक होती हैं. कम प्लेस सेटिंग वाला डिशवॉशर थोड़ा छोटा होता है और ज्यादा प्लेस सेटिंग वाला बड़ा. इस 8 प्लेस सेटिंग डिशवॉशर की कीमत है 30,899 रुपये 45% डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में मिल रहा है.Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.</li> <li>इसमें 8 प्लेस सेटिंग है जिसका मतलब है कि इस डिशवॉशर में 8 जगह पर अलग अलग तरह के बर्तन वॉश के लिये रखे जा सकते हैं. 49 db का नॉइज लेवल है जो काफी कम शोर करता है और बिना डिस्टर्ब किये डिशवॉशर काम करता रहता है.</li> <li>इसमें 7 वॉश प्रोग्राम हैं जिसमें Intensive क्लीन, नॉर्मल क्लीन, ईको क्लीन, glassware क्लीन, क्लीन एंड शाइन है जिसमें से अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्रोग्राम सेट कर सकते हैं. इस डिशवाशर में स्टील के बर्तन, सेरेमिक डिश, या ग्लास के बर्तनों के हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं.</li> <li>इंटेसिव मोड बड़े बर्तन जैसे कढ़ाई, कुकर या बड़े पॉट के लिये है क्योंकि इसमें पानी का जेट तेज चलता है और टेम्परेचर भी हाई रहता है.साथ ही इसमें हाफ लोड का ऑप्शन है जिसमें कम बर्तन धो सकते हैं और एक्स्ट्रा ड्राई फीचर है जिसमें बर्तन पर पानी के दाग भी नहीं रहते.इसमें एक सोक मोड है जिसमें बर्तन पहले भीगते हैं और फिर वॉश होते हैं जिनसे उनकी सभी गंदगी निकल जाती है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On AmazonBasics 8 Place Setting Dishwasher (2021, Silver)" href="
https://ift.tt/VyuTYfH" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On AmazonBasics 8 Place Setting Dishwasher (2021, Silver)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ifvAVu1" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Voltas Beko 8 Place Settings Table Top Dishwasher (DT8S, Silver, Inbuilt Heater) </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>ये सबसे ज्यादा बिकने वाला डिशवॉशर है जिसके 33 हजार रुपये से ज्यादा रिव्यू हैं और 4.2 स्टार रेटिंग है. इस डिशवाशर की कीमत है 29,990 लेकिन ऑफर में इस पर 20% से ज्यादा का डिस्काउंट है और ये आपको 23,999 रुपये में मिल रहा है. इस डिशवॉशर को Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये या 10% तक का डिस्काउंट है. डिशवॉशर को 1,147 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं. ये सबसे ज्यादा बिकने वाला डिशवॉशर है जिसके 33 हजार रुपये से ज्यादा रिव्यू हैं और 4.2 स्टार रेटिंग है.</li> <li>ये सिल्वर कलर का कॉम्पैक्ट डिशवाशर है जिसमें 8 प्लेस सेटिंग है जिसमें एक बार में करीब 96 बर्तन आ सकते हैं. इसमें डिनर प्लेट, छोटी कटोरी, बड़ी कटोरी, चाय के कप, स्पून, फॉर्क और ग्लास रखने के लिये जगह बनी हुई है</li> <li>इसमें 6 वॉश प्रोग्राम हैं जिसमें Intensive क्लीन, नॉर्मल क्लीन, ईको क्लीन, glassware क्लीन, क्लीन एंड शाइन है जिसमें से अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्रोग्राम सेट कर सकते हैं. इस डिशवाशर में स्टील के बर्तन, सेरेमिक डिश, या ग्लास के बर्तनों के हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं.</li> <li>इन मेन प्रोग्राम के अलावा इसमें 30 मिनी प्रोग्राम भी है जिसमें आप नॉर्मल गंदे बर्तनों को सिर्फ 30 मिनट्स में फुल वॉश कर सकते हैं.इसकी खासियत इसका कॉम्पैक्ट डिजायन है जो काफी कम स्पेस में भी फिट हो जाता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Voltas Beko 8 Place Settings Table Top Dishwasher (DT8S, Silver, Inbuilt Heater) " href="
https://amzn.to/3FbiPZt" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Voltas Beko 8 Place Settings Table Top Dishwasher (DT8S, Silver, Inbuilt Heater) </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/S3qWI9B
comment 0 Comments
more_vert