
<p style="text-align: justify;"><strong>Bank Privatisation:</strong> बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया को तेज कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार आईडीबीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>IDBI Bank में बेचेगी हिस्सेदारी</strong><br />आपको बता दें केंद्र सरकार IDBI बैंक में हिस्सेदारी बेच सकती है. आपको बता दें केंद्र सरकार और एलआईसी दोनों ही को जोड़ दें तो दोनों के पास आईडीबीआई बैंक की 94 फीसदी हिस्सेदारी है. और कितनी हिस्सेदारी बेची जाए इसे लेकर मंथन का दौर चल रहा है. हालांकि मंत्रियों का समूह इस डील को लेकर अंतिम फैसला लेगा. माना जा रहा है कि सितंबर के आखिर तक सरकार आईडीबीआई बैंक के खरीदार को लेकर फैसला ले सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है सरकार और LIC की हिस्सेदारी?</strong><br />IDBI Bank में सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी है. वहीं, एलआईसी की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. माना जा रहा है कि आईडीबीआई बैंक में कुछ हिस्सेदारी सरकार और कुछ हिस्सेदारी एलआईसी बेचेगी साथ में खरीदार को मैनेजमेंट कंट्रोल भी सौंप दिया जाएगा. <strong>आरबीआई 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे सकता है. </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईडीबीआई के शेयर में उछाल</strong><br />आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचे जाने की खबरों के बाद सेयर में तेजी देखी जा रही है. आईडीबीआई बैंक का शेयर 2.56 फीसदी के उछाल के साथ 40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि दिन के ट्रेड में शेयर मे 41 रुपये के भाव को भी छूआ था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?" href="
https://ift.tt/0jO4Dfd" target="">Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/business/aviation-sector-will-have-double-growth-in-upcoming-years-says-jyotiraditya-scindia-2199379">रेलवे से ज्यादा ग्रोथ कर रहा एविएशन, ट्रैवलर्स की संख्या दोगुनी होकर 40 करोड़ होने की उम्मीद- ज्योतिरादित्य सिंधिया</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qVRDCEz
comment 0 Comments
more_vert