MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Atal Pension Yojana Scheme : अटल पेंशन योजना में ऐसे करना होगा निवेश, बुढ़ापे में मिलेगा बड़ा सहारा, देखें क्या है प्लान

Atal Pension Yojana Scheme : अटल पेंशन योजना में ऐसे करना होगा निवेश, बुढ़ापे में मिलेगा बड़ा सहारा, देखें क्या है प्लान
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Atal Pension Plan Calculator :</strong> हर व्यक्ति को सबसे पहले अपने बुढ़ापे की चिंता होती है, उसे लगता है जब तक उसकी नौकरी है, तब तक वो ऐसे कौन से काम कर ले. जिससे बाद उसका बुढ़ापा चेन से कटे. अगर आप भी इस बारे में सोचते है तो आपके लिए जबरदस्त प्लान है. जिससे आपको बुढ़ापे में मिलने वाली पेंशन एक प्रकार से आपके लिए बड़ा सहारा बन सकती है. यह आपको सम्मान से जीवन व्यतीत करने में मदद कर सकती है. लोग चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद एक सुनिश्चित पेंशन उन्हें मिलती रहे. अटल पेंशन योजना को बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता मिली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस उम्र के लोग करें निवेश&nbsp;</strong><br />केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर शुरू की गई अटल पेंशन योजना इसमें आपकी बड़ी मदद कर सकती है. आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर बड़ा पेंशन फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम में 18-40 वर्ष तक के लोग निवेश कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 साल का है प्लान&nbsp;</strong><br />अटल पेंशन योजना में आपको कम-से-कम 20 साल पैसा जमा करना होगा. आपको हर महीने की किस्त आपकी उम्र के हिसाब से देनी होगी. आपको बता दें कि यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू की गई थी. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी मिलेगी पेंशन</strong><br />सरकार ने पेंशन के लिए 5 स्लैब निर्धारित किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ये स्लैब हैं- 1,000, 2000, 3000, 4,000 और 5,000 रुपये मासिक. आपको इसी पेंशन स्लैब के मुताबिक अपना निवेश करना होगा. निवेश की रकम और आपकी उम्र निर्धारित करेगी कि आपको मैच्योरिटी के बाद कितनी पेंशन मिलनी है. अगर आप 5,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो 18 साल की उम्र से आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू कर 5,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं तो आपको हर महीने 376 रुपये जमा करने होंगे. 30 वालों को 577 रुपये, 35 साल वालों को 902 रुपये और 39 वर्षीय जमाकर्ताओं को 1318 रुपये जमा करने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है नियम&nbsp;</strong><br />1 अक्&zwj;टूबर, 2022 के बाद ऐसा कोई भी व्&zwj;यक्ति इस योजना में निवेश नहीं कर सकेगा, जो इनकम टैक्&zwj;स देता है. इस संबंध में 10 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 1 अक्टूबर को या इसके बाद जो आयकरदाता इस योजना के लिए अप्लाई करेगा अकाउंट खुलवाएगा, उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और खाते में जमा पेंशन का पैसा सब्&zwj;सक्राइबर्स को लौटा दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक 4 करोड़ लोग जुड़े</strong><br />इस योजना से अब तक 4 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 में की थी. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. केवल 6 वर्षों में ही इस योजना ने 4 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना ली. 99 लाख तो केवल बीते वित्त वर्ष में इस योजना से जुड़े. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority) के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के अंत तक इस योजना में 4.01 करोड़ लोग निवेश कर रहे थे. इनमें से 44 फीसदी महिलाएं थीं. वहीं, 45 फीसदी सब्सक्राइबर 18-25 वर्ष के आयु वर्ग के थे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Indian Railways: अजमेर जनशताब्&zwj;दी में चेयर क्लास से करें सफर, 19 अगस्&zwj;त से मिलेगी सुविधा" href="https://ift.tt/LloP9E6" target="">Indian Railways: अजमेर जनशताब्&zwj;दी में चेयर क्लास से करें सफर, 19 अगस्&zwj;त से मिलेगी सुविधा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Indian Railways: द&zwj;िल्&zwj;ली से रोहतक के ल&zwj;िए चलेंगी 16 कोच वाली डेली पैसेंजर्स, देखें क्या है सुव&zwj;िधा" href="https://ift.tt/EB5zDtF" target="">Indian Railways: द&zwj;िल्&zwj;ली से रोहतक के ल&zwj;िए चलेंगी 16 कोच वाली डेली पैसेंजर्स, देखें क्या है सुव&zwj;िधा</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/1cYxzvt

Related Post