
<p><strong>Asia Cup 2022:</strong> एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. एशिया कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एशिया कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सलाह दी है. सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया को अपना फोकस सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने की बजाए एशिया कप का विजेता बनने पर रखना चाहिए.</p> <p>सौरव गांगुली ने कहा, ''मेरी नज़र एशिया कप के ऊपर है. इस टूर्नामेंट को सिर्फ भारत और पाकिस्तान के मैच के रूप में नहीं देखा जा सकता है. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम भी इसी तरह से सोच रही होगी और उसका फोकस एशिया कप का विजेता बनने पर होगा.''</p> <p>एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 28 अगस्त को होगी. सौरव गांगुली ने कहा, ''आप इस टूर्नामेंट को भारत और पाकिस्तान के मैच तक सीमित नहीं कर सकते. जब मैं खेलता था तो मैं भारत और पाकिस्तान के मैच को भी किसी और मुकाबले की तरह की लिया करता था. मेरी नज़र हमेशा टूर्नामेंट जीतने पर रहती थी.''</p> <p><strong>तीन बार हो सकती है टक्कर</strong></p> <p>बीसीसीआई अध्यक्ष ने एशिया कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ''इंडिया एक अच्छी टीम है. इंडिया ने हाल ही में बेहतर प्रदर्शन किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि टीम इंडिया एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रहेगी.''</p> <p>एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर तीन बार हो सकती है. पहली बार दोनों ग्रुप स्टेज में 28 अगस्त को भिड़ेंगे. अगर दोनों ही टीम अगले राउंड में क्वालिफाई करती हैं तो फिर वहां इनका मुकाबला होगा. फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच टक्कर होने की संभावना है.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl"><a href="
https://ift.tt/leJf0ih Rahul और Deepak Chahar की फिटनेस पर सिलेक्टर की नज़र, ऐसे किया जाएगा मॉनिटर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1cYxzvt
comment 0 Comments
more_vert