
<p style="text-align: justify;"><strong>Dinesh Karthik T20 Record:</strong> रविवार को भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई है. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्ति ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिनेश कार्तिक ने अपने नाम किया रिकार्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 15 साल और 270 दिन पूरे कर चुके हैं. यह किसी भी खिलाड़ी का इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड है. भारतीय बल्लेबाज ने इस मामले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो को पीछे छोड़ दिया है. दिनेश कार्तिक ने 12 दिसंबर 2006 को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए 48 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिनेश कार्तिक के बाद डीजे ब्रॉवो दूसरे नंबर पर</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो 15 साल और 263 दिन तक टी20 इंटरनेशनल खेलते रहे. इस फेहरिस्त में वह अब दिनेश कार्तिक के बाद दूसरे नंबर पर है. डीजे ब्रॉवो ने अपने करियर के दौरान वेस्टइंडीज के लिए 91 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले. इसके अलावा इस फेहरिस्त में क्रिस गेल, सीन विलियम्स और बंग्लादेश के शाकिब अल हसन का नंबर है. तीनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने देश के लिए क्रमशः 79, 58 और 99 मुकाबले खेले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ZbSEB9m Vs ZIM: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, मिशेल मार्श चोटिल होकर फिर से बाहर हुए</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/cLQZwSg vs PAK: हार्दिक की तारीफ में बोले पूर्व पाक कोच, 'पांड्या का टीम में होना यानी भारत का 12 खिलाड़ियों के साथ खेलना'</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EgVIpbW
comment 0 Comments
more_vert