MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Apple Watch को टक्कर देती है ये न्यू लॉन्च Fossil स्मार्ट वॉच, आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ करती है काम

technology news

<p style="text-align: justify;">Fossil Smart Watch ऐसी स्मार्ट वॉच है जो अपने आप में स्टाइल स्टेटमेंट है और फॉर्मल कपड़ों के साथ भी बड़ी एलीगेंट लगती है. इस स्मार्ट वॉच की खासियत ये है कि ये आईफोन या किसी भी दूसरे फोन जैसे सैमसंग या वन प्लस के फोन के साथ काम करती है. इससे आप कॉल कर सकते हैं. कॉल डेटा देख सकते हैं नोटिफिकेशन देख सकते हैं. Fossil की इस स्मार्ट वॉच में सभी फिटनेस फीचर्स भी हैं</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ZwcsHXY For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/PQ5tUv1" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Fossil Gen 6 Venture Edition Digital Black Dial Men's Watch-FTW4068</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>हाल में लॉन्च इस स्मार्ट वॉच की कीमत 23,996 रुपये है. ये फॉसिल की Gen 6 स्मार्ट वॉच वॉच का डायल 44MM है और स्ट्रैप बैंड 22MM है. इसकी स्ट्रैप ईकोफ्रेंडली है. ये सस्टेनेबल सीरीज की स्मार्ट वॉच है जिसमें कई एप प्रीलोडेड हैं.</li> <li>इस वॉच में वर्चुअल वॉइस अस्सिटेंट बिल्ट इन है जिससे कोई भी वॉइस कमांड का दी जा सकती है. इस वॉच&nbsp; में आप अपने फोन के सभी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. ये वॉच एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ कंपिटेबल है.</li> <li>फोन में सभी एडवांस हेल्थ फीचर हैं जिनमें SpO2 मेजरमेंट है. इसमें हार्ट रेट को मॉनिटर करने का फीचर है. गूगल फिट एप है, रूट देखने के लिये GPS इन बिल्ट है इसमें हार्ट रेट को मॉनिटर करने का फीचर है. गूगल फिट एप है.</li> <li>एक बार चार्ज होने के बाद ये स्मार्ट वॉच कई दिन तक चलती है. इसमें स्मार्ट बैटरी सेविंग मोड है. स्मार्ट वॉच में मैग्नेटिक USB चार्जर भी है जिससे ये सिर्फ 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है</li> <li>इस वॉच में रूट देखने के लिये GPS इन बिल्ट है.Swimproof design 3ATM लेवल की ये स्मार्ट वॉच वाटर प्रूफ है और इसे पहनकर स्विमिंग भी कर सकते हैं</li> <li>गूगल अस्सिटेंट से आप वॉइस&nbsp; कमांड से कोई कमांड दे सकते हैं. &nbsp;&ndash;इसमें गूगल पे है जिससे स्पीड चेक आउट कर सकते हैं या कोई पेमेंट कर सकते हैं वॉच पर एक साल की वारंटी है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Fossil Gen 6 Venture Edition Digital Black Dial Men's Watch-FTW4068 " href="https://amzn.to/3JLZD7K" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Fossil Gen 6 Venture Edition Digital Black Dial Men's Watch-FTW4068</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/fIvZOja" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Fossil Gen 6 Men's Smartwatch with AMOLED Screen, Snapdragon 4100+ Wear Platform, Wear OS by Google, Google Assistant, SpO2, Wellness Features and Smartphone Notifications&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">फॉसिल में ही मेटल स्ट्रैप खरीदनी है तो इस वॉच की कीमत 24,995 रुपये है. इस वॉच में वॉच में 1.28'' की डिस्प्ले है जिसमें 416 x 416 का रिजॉल्यूशन है. ये पूरी तरह टचस्क्रीन वॉच है. इस वॉच में AMOLED स्क्रीन है जो फोन में मिलती है. AMOLED स्क्रीन नॉर्मली स्मार्ट वॉच में नहीं मिलती.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Fossil Gen 6 Men's Smartwatch with AMOLED Screen, Snapdragon 4100+ Wear Platform, Wear OS by Google, Google Assistant, SpO2, Wellness Features and Smartphone Notifications " href="https://amzn.to/3I5Lv8p" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Fossil Gen 6 Men's Smartwatch with AMOLED Screen, Snapdragon 4100+ Wear Platform, Wear OS by Google, Google Assistant, SpO2, Wellness Features and Smartphone Notifications </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/czq1DxZ