
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Rules For Employees :</strong> कोरोना काल के बाद हर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देकर काम कराया है. इसके बाद अब घर से काम करने का चलन बेहद तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर दुनिया की बड़ी कंपनी एपल (Apple) ने अपने कैलिफोर्निया मुख्यालय के पास सांता क्लारा काउंटी में काम करने वाले कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सप्ताह में तीन बार ऑफिस से काम करना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन दिनों जाना होगा ऑफिस </strong><br />ब्लूमबर्ग और द वर्ज की रिपोर्ट्स का कहना है कि, Apple के कर्मचारियों को मंगलवार और गुरुवार को अपने ऑफिस में जाने के लिए कहा जाएगा. व्यक्तिगत टीमें (Individual teams) इन-पर्सन काम करने के लिए एक अतिरिक्त तीसरे दिन का चयन करेंगी. मतलब ये उन टीमें ही तय करेंगी कि उन्हें किस दिन ऑफिस में मौजूद रहना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेमो का कल्चर करते है फ़ॉलो </strong><br />यह कदम इस बात का संकेत है कि एपल अपने कर्मचारियों से इन-पर्सन काम कराने के लिए कमिटेड है. ऐपल हमेशा से इन-पर्सन मीटिंग्स और डेमो (Demo) का कल्चर फ़ॉलो करने पर जोर देता है. इस कल्चर से बेहतर हार्डवेयर बनाए और बेचे जा सकते हैं. इसी उद्देश्य के लिए कर्मचारियों को शारीरिक रूप से उपस्थित होना जरूरी समझा जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सितंबर से होगी शुरुआत </strong><br />गर्मियों से ही Apple के कर्मचारी सप्ताह में 2 दिन अपने ऑफिस जाकर काम करते रहे हैं. Apple ने एक ऐसा सिस्टम बनाने की योजना बनाई थी, जिसमें कर्मचारी इस साल की शुरुआत में सप्ताह में 3 दिन कार्यालय से काम करेंगे. Apple के सॉफ्टवेयर प्रमुख क्रेग फेडेरिगी (Craig Federighi) का कहना है कि सितंबर में कर्मचारियों को ई-मेल में Apple के हाइब्रिड वर्क प्लान की जानकारी दी जाएगी. यहीं से सप्ताह में 3 दिन ऑफिस की शुरुआत होगी. Apple के प्रतिनिधि ने इस पर कोई भी कमेंट करने से इन्कार कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई रिक्रूटर्स को निकाला गया </strong><br />एपल इंक (Apple Inc.) ने पिछले हफ्ते अपने कई कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड रिक्रूटर्स की छंटनी कर दी. यह कंपनी की हायरिंग में कमी और खर्चों पर लगाम लगाने की योजना का हिस्सा है. Apple ने इसके तहत 100 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी की है. रिक्रूटर्स के पास Apple के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती की जिम्मेदारी थी. इस छंटनी से संकेत मिलते हैं कि कंपनी सुस्ती के दौर से गुजर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने क्या कहा</strong><br />वर्कर्स को बताया है कि एपल की मौजूदा कारोबारी जरूरतों में बदलाव के कारण यह कदम उठाया गया है. ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी कई वर्षों के बाद अपनी हायरिंग में कमी करने पर विचार कर रही है. एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने Apple की अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था कि कंपनी अपने खर्चों पर ज्यादा “विचार” यानी सोच समझकर करेगी.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/j59qGCn Market Opening: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स फिसलने के बाद भी 60 हजार के ऊपर बरकरार, निफ्टी 17900 के नीचे</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/8z1IqMK Demand: भारत में तेल की मांग दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ेगी, इस मामले में चीन-अमेरिका को छोड़ेगा पीछे</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZmdrueY
comment 0 Comments
more_vert