<p><strong>ASUS Laptop On Amazon :</strong> 6 अगस्त से एमेजॉन पर शुरु हो रहा है ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल जिसमें लैपटॉप पर बेस्ट डील मिलने वाली है. इस सेल से पहले ही एमेजॉन ने कुछ किकस्टार्टर ऑफर शुरू किये हैं जिसमें अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में ASUS के सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप 35% तक का ऑफ मिल रहा है और साथ ही मिल रहा है 18 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस. जानिये ASUS के दो बेस्ट सेलिंग लैपटॉप की डील्स के बारे में.</p> <p><a href="
https://ift.tt/BMWisxy For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/0bW3Gxa" /></p> <p><strong>1-ASUS VivoBook 14 (2021), Intel Core i3-1115G4 11th Gen, 14-inch (35.56 cms) FHD Thin and Light Laptop (8GB/256GB SSD/Office 2019/Windows 10/Integrated Graphics/Silver/1.6 Kg), X415EA-EB342TS</strong></p> <ul> <li>इस लैपटॉप की कीमत 53,990 रुपये है लेकिन डील में 25% का डिस्काउंट है जिसके बाद 39,790 रुपये में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप पर 18,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. साथ ही इसमें No Cost EMI पर खरीदने का ऑप्शन ही आपको मिल रहा है.</li> <li>लैपटॉप का साइज 14 इंच है और डिस्प्ले में LED-Backlit भी है. इसकी स्क्रीन FHD है साथ ही, NanoEdge bezel, Anti-Glare Plane फीचर भी इसकी स्क्रीन में हैं. लैपटॉप में लाइफ टाइम वैलेडिटी के साथ प्री लोडेड Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम है और Windows 11 का फ्री अपग्रेड है .</li> <li>लैपटॉप में 10th Gen Intel Core i3-1005G1 प्रोसेसर है. लैपटॉप में 8GB (4GB onboard + 4GB SO-DIMM) रैम है साथ ही इसको 1x SO-DIMM Slot से 12GB तक अपग्रेड कर सकते हैं. इसमें स्टोरेज 256GB का है.</li> <li>इस लैपटॉप में इंटीग्रेटेड Intel UHD ग्राफिक्स हैं. लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक चल जाती है. इसमेंवेब कैम , बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी है.</li> </ul> <p><a href="
https://ift.tt/yOcGhp4 ASUS VivoBook 14 (2021), Intel Core i3-1115G4 11th Gen, 14-inch (8GB/256GB SSD/Office 2019/Windows 10/Integrated Graphics)</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/6YiSMBT" /></p> <p><strong>2-ASUS ROG Strix G17 (2021) 17.3-inch (43.94 cms) FHD 144Hz, AMD Ryzen 7 4800H, GTX 1650 4GB Graphics, Gaming Laptop (8GB/512GB SSD/Windows 10/Gray/2.4 Kg), G713IH-HX020T</strong></p> <ul> <li>गेमिंग के शौकीनों के लिये इस लैपटॉप भी डील है. ये वन ऑफ द बेस्ट गेमिंग लैपटॉप है जिसकी कीमत है 1,02,990 रुपये लेकिन 22% के डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 79,990 रुपये में. लैपटॉप 18,100 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. इस लैपटॉप से 100 से ज्यादा हाई क्वालिटी वीडियो गेम एक्सेस कर सकते हैं साथ ही इसमें Xbox Game Pass का एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है.</li> <li>इस लैपटॉप के गेमिंग फीचर ही इसकी खासियत हैं. इसमें AMD Ryzen 7 4800H प्रोसेसर लगा है जिसमें 2.9 GHz Base Speed स्पीड है और 4.2 GHz तक Boost Clock है साथ ही 8MB L3 cache, 8 core, 16 threads हैं.</li> <li>लैपटॉप में 8 GB DIMM DDR4 3200MHz RAM है जिसको 32GB 2x SO-DIMM तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस लैपटॉप में 512 GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD का स्टोरेज है.</li> <li>इसका डिस्प्ले फुल HD है और इसका साइज 17.3 इंच है. इसमें ग्राफिक्स के लिये NVIDIA GeForce GTX 1650 GDDR6 4GB VRAM है.</li> <li>इसमें Pre-loaded Windows 10 सॉफ्टवेयर है जिसकी लाइफटाइम वैलिडिटी है और Windows 11 का फ्री अपग्रेडेशन है. साथ ही Pre-installed Microsoft Office Home और Student 2019 भी है.</li> </ul> <p><a href="
https://ift.tt/XMohrDH Deal On ASUS ROG Strix G17 (2021) 17.3-inch (43.94 cms) FHD 144Hz, AMD Ryzen 7 4800H, GTX 1650 4GB Graphics, Gaming Laptop (8GB/512GB SSD/Windows 10/Gray/2.4 Kg), G713IH-HX020T</a></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert