MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

बचपन को याद कर छलके Aamir Khan के आंसू, कम स्‍कूल फीस होने के बाद भी नहीं भर पाते थे

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>When Aamir Khan Family Was in Debt:</strong>&nbsp;फिल्&zwj;म इंडस्&zwj;ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जो इस चकाचौंध भरी दुनिया का हिस्&zwj;सा हमेशा से नहीं रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) का भी अतीत बहुत मुश्किलों भरा रहा है. उन्&zwj;होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कई ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे आप उनके व उनके परिवार के संघर्ष का अंदाजा लगा सकते हैं.&nbsp;एक इंटरव्&zwj;यू में आमिर ने बताया कि जब वह छोटे थे, तब उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और इसकी वजह से उन्&zwj;हें स्&zwj;कूल के दिनों में कई दिक्&zwj;कतों का सामना करना पड़ा था. वह और उनके भाई-बहन अक्&zwj;सर स्&zwj;कूल की फीस भरने में लेट हो जाते थे.</p> <p style="text-align: justify;">फीस देने में देरी करने पर एक-दो वार्निंग देने के बाद स्&zwj;कूल के प्रिंसिपल एसेंबली में आमिर और उनके भाई-बहनों का नाम भी ले लेते थे. बच्&zwj;चों के लिए ये कितना शर्मिंदगी भरा पल होता होगा, इस बात को समझा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं आमिर</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर फिल्&zwj;म प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के बेटे हैं. उनकी मां जीनत हुसैन हैं. आमिर चार भाई-बहनों फैसल खान, फरहत खान और निखत खान में सबसे बड़े हैं. आमिर ने 1973 में बतौर चाइल्&zwj;ड आर्टिस्&zwj;ट फिल्&zwj;म &lsquo;यादों की बारात&rsquo; में काम किया था. एक लीड एक्&zwj;टर के तौर पर उनकी पहली फिल्&zwj;म 1988 में &lsquo;कयामत से कयामत तक&rsquo; आई थी. आमिर के पिता ने सिर्फ उन्&zwj;हें अपनी एक फिल्&zwj;म &lsquo;तुम मेरे हो&rsquo; में डायरेक्&zwj;ट किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बचपन को याद कर छलके आंसू</strong></p> <p style="text-align: justify;">ह्यूमंस ऑफ बॉम्&zwj;बे को दिए एक इंटरव्&zwj;यू में आमिर (Aamir Khan) &nbsp;ने अपने बचपन के दिनों को याद किया, जब उनके परिवार पर कर्ज था और इस वजह से आठ सालों तक उन लोगों ने मुश्किल भरे दिन काटे. उनके स्&zwj;कूल के दिनों में फीस का स्&zwj;ट्रक्&zwj;चर कुछ ऐसा था, जैसे छठी क्&zwj;लास के लिए छह रुपये, सातवीं क्&zwj;लास के लिए सात रुपये. फिर भी आमिर और उनके भाई-बहन फीस भरने में लेट हो जाते थे.</p> <p style="text-align: justify;">एक-दो वार्निंग के बाद जब वे फीस नहीं दे पाते थे तो प्रिंसिपल पूरे स्&zwj;कूल के सामने एसेंबली में उनका नाम ले लेते थे.ये सब बताते हुए आमिर की आंखें छलक आईं. इन दिनों वह अपनी फिल्&zwj;म &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में व्&zwj;यस्&zwj;त हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्&zwj;टाइल" href="https://ift.tt/Okz4SqN" target="">ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्&zwj;टाइल</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्&zwj;ट मिल्&zwj;क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्&zwj;ट्रॉन्&zwj;ग मदर" href="https://ift.tt/gpzcmnU" target="">शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्&zwj;ट मिल्&zwj;क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्&zwj;ट्रॉन्&zwj;ग मदर</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oYJHLwE