MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aamir Khan को नहीं पहचानते Annu Kapoor, 'लाल सिंह चड्ढा' पर दिया शॉकिंग रिएक्‍शन, कहा- वो क्‍या है...

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Annu Kapoor Shocking Reaction On Laal Singh Chaddha:</strong> आमिर खान ( Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्&zwj;म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की इस वक्&zwj;त हर कोई चर्चा कर रहा है. यह बहुप्रतिक्षित फिल्&zwj;म 11 अगस्&zwj;त को सिनेमाघरों में दस्&zwj;तक देने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग भी उठी है. अब ऐसे में अगर कोई ये कहे कि 'लाल सिंह चड्ढा' क्&zwj;या है, वो भी फिल्&zwj;म इंडस्&zwj;ट्री से सालों से जुड़ा शख्&zwj;त तो ये बात किसी को हजम नहीं होगा. जाने-माने अभिनेता अन्&zwj;नू कपूर (Annu Kapoor) ने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' पर कुछ ऐसा ही शॉकिंग रिएक्&zwj;शन दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अन्&zwj;नू इन दिनों अपने हाल ही में रिलीज हुए ओटीटी शो 'क्रैश कोर्स' के प्रमोशन में बिजी हैं. एक मीडिया इंट्रैक्&zwj;शन के दौरान उनसे आमिर की फिल्&zwj;म के बारे में पूछ लिया गया, जिसका जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए. तो चलिए बताते हैं कि आखिर अन्&zwj;नू कपूर ने ऐसा क्&zwj;या कह दिया, जो इतना बवाल मचा हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्&zwj;म का नाम सुन बोले- ये क्&zwj;या है, मैं नहीं जानता</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंस्&zwj;टाग्राम पर इस पूरे इंट्रैक्&zwj;शन का एक वीडियो शेयर किया गया है. बातचीत के दौरान एक सवाल में पूछा जाता है, ''अन्&zwj;नू सर, आमिर सर की 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने जा रही है...'' तभी अन्&zwj;नू उस सवाल के बीच में ही बोल पड़ते हैं, '' यह क्&zwj;या है? मैं फिल्&zwj;में नहीं देखता हूं. मैं नहीं जानता.''&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आमिर के बारे में कहा-मुझे सच में नहीं पता, कौन हैं&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">अन्&zwj;नू के जवाब पर जब किसी ने कहा, ''नो कमेंट्स.'' तो उन्&zwj;होंने अपनी बात जारी रखते हुए, ''नो कमेंट्स नहीं. मूवीज ही नहीं देखता मैं. ना अपनी ना परायों की. मुझे पता भी नहीं है ये कौन है सच में. तो मैं क्&zwj;या बता पाउंगा कि कौन हैं वो. मुझे कोई आइडिया नहीं है.''</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/AJEXa14" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्&zwj;नू के रिएक्&zwj;शन पर लोग कर उनकी आलोचना&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">अन्&zwj;नू (Annu Kapoor) का आमिर (Aamir Khan ) और 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) पर दिया गया ये रिएक्&zwj;शन में सच में हैरान करने वाला है. वह फिल्&zwj;म इंडस्&zwj;ट्री के मंझे हुए अभिनेताओं में से एक हैं. ऐसे में उनसे इस तरह के रिएक्&zwj;शन की उम्&zwj;मीद तो नहीं की जा सकती. इंटरनेट पर उनके रिएक्&zwj;शन पर लोग उन्&zwj;हें 'रूड' बता रहे हैं. एक यूजर कहना है कि अगर ऐसा है तो आप फिल्&zwj;मों में काम ही क्&zwj;यों करते हो. वैसे अन्&zwj;नू अपने ह्यूमर सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं वह आमिर से नाराज तो नहीं हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Vikram Vedha को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, Hrithik Roshan के फैंस को लग सकता है झटका!" href="https://ift.tt/7YsoCtz" target="">Vikram Vedha को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, Hrithik Roshan के फैंस को लग सकता है झटका!</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्&zwj;लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी" href="https://ift.tt/MQ4cXAV" target="">तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्&zwj;लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oYJHLwE