<p style="text-align: justify;"><strong>5G Services:</strong> रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसकी टेलीकॉम इकाई जियो ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत-फीसदी स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सेवाओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. इसी के तहत देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने करीब 1000 शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू करने की तैयारियां पूरी करने के साथ स्वदेश में विकसित अपने 5जी टेलीकॉम उपकरणों का परीक्षण भी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जियो ने 1000 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दिया</strong><br />RIL की रिपोर्ट के मुताबिक, "देश के 1000 शहरों में 5जी सेवाएं देने की जियो की योजना पूरी हो गई है. इस दौरान हीट मैप, 3डी मैप और रे-ट्रेसिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर लक्षित उपभोक्ता खपत और राजस्व की संभावना को आधार बनाया गया." कंपनी ने कहा कि जियो ने 5जी तकनीक से जुड़ी सेवाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण भी किया है. इस दौरान ऑगमेंटेड रियलटी (एआर), वर्चुअल रियलटी (वीआर), क्लाउड गेमिंग, टीवी स्ट्रीमिंग, जुड़े हुआ हॉस्पिटल्स और इंडस्ट्रियल उपयोग को परखा गया.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/reliancejio/status/1554127411305861120?s=20&t=IPVajnIB2tGPtZMeNEo6OQ[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5जी नीलामी में रिलायंस जियो बनी सबसे बड़ी बोलीकर्ता </strong><br />हाल में पूरी हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी है. नीलामी में लगाई 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियों में से जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं. वहीं टेलीकॉम विभाग का कहना है कि 5जी स्पेक्ट्रम पर आधारित सेवाएं शुरू होने से 4जी की तुलना में 10 गुना तेजी से डाउनलोड किया जा सकेगा और स्पेक्ट्रम की सक्षमता भी करीब तीन गुना बढ़ जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/u9iZGxE Ghar Tiranga: राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री में 50 गुना उछाल, कारोबारियों के लिए मांग पूरी करना हुआ मुश्किल</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/yneP9pt Data: देश में जुलाई में नौकरियों के मौके एक फीसदी बढ़े, इन शहरों में देखी गई ज्यादा भर्तियां-MEI रिपोर्ट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aSZbgJx
comment 0 Comments
more_vert