भारत अब दुनिया का ताकतवर देश, 2047 तक फिर बनेगा विश्व गुरु- राजनाथ सिंह
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajnath Singh News:</strong> केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार का कहा कि भारत अब कमजोर नहीं बल्कि दुनिया का ताकतवर देश बन गया है जो 2047 तक विश्व गुरु बनेगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने आज तक दुनिया के किसी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया, लेकिन अगर किसी ने भारत की ओर आंख उठाकर बुरी नजर से देखने की कोशिश की तो भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार भारत के मान सम्मान और स्वाभिमान को किसी भी कीमत पर झुकने नहीं देगी. बता दें कि आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजस्‍थान के उदयपुर शहर में पन्नाधाय की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमको भी एक संकल्प लेना है, हमें भारत को एक सशक्त व ताकतवर देश बनाना है. भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि भारत अब एक कमजोर भारत नहीं रहा, भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बन गया है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हमारे प्रधानमंत्री ने पांच मिनट में लिया फैसला'</strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर के उरी और पुलवामा में आतंकी हमले (Uri And Pulwama Attack) का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'आपको बतलाना चाहता हूं कि भारत की ताकत पर विश्वास रखिएगा. आपने देखा पाकिस्तान के दो आतंकवादियों ने आकर हमारी पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों पर कातिलाना हमला कर दिया. उरी और पुलवामा की घटना से आप सभी परिचित हैं. मैं उस घटना की चर्चा करता हूं तो याद आता है वह दिन मेरे उपर क्या गुजरी जब मैं अपने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के शहीद जवानों के शव अपने कंधे पर लेकर चल रहा था.'</p> <p style="text-align: justify;">उन्‍होंने कहा, 'उसके बाद आपने देखा कि हमारे प्रधानमंत्री ने हम दो तीन मंत्रियों को बुलाकर झटपट पांच मिनट में फैसला कर दिया और हमारी सेना के जवान भारत की धरती नहीं बल्कि पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया करने में पूरी तरह से कामयाब रहे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पीएम ने रूस, यूक्रेन और अमेरिका के राष्ट्रपति से बात की'</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजनाथ सिंह ने इस दौरान यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध (Rajnath Singh On Ukraine Russia War) में भारत की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने रूस, यूक्रेन व अमेरिका के राष्‍ट्रपति से टेलीफोन पर बात की जिससे युद्ध कुछ घंटे रुका और वहां फंसे 22,500 भारतीय नौजवानों को निकाला गया. </p> <p style="text-align: justify;">उन्‍होंने कहा, 'हम भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. दूसरों की कृपा पर अब भारत नहीं चलेगा. अब हमने फैसला कर लिया है, समय निर्धारित किया है कि अब हम बंदूक, राइफल, गोला बारूद, तोप व मिसाइल दुनिया के देशों से नहीं खरीदेंगे बल्कि कुछ समय बाद वह भारत में भारतवासियों के हाथों से बनेगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेरोजगारी पर क्या बोले राजनाथ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. बेरोजगारी से जैसे बड़े मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत की बेरोजगारी का संकट भाषण देने से समाप्त नहीं होगा. कलेजा मजबूत करके कुछ फैसले लेने से ही भारत के नौजवानों को रोजगार मिलेगा, वह हमारे प्रधानमंत्री जी काम कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'2047 तक विश्व गुरु बन जाएगा भारत'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्‍होंने कहा, 'भारत एक ग्लोबल लीडर के रूप में अपने प्रधानमंत्री के कारण ही सामने आया है. हमारे प्रधानमंत्री की छवि भी ग्लोबल लीडर की बनी है. इस सच्चाई को भी हमें स्वीकार करना पड़ेगा. मैं कहना चाहता हूं कि भारत को विश्व गुरु बनने में सिर्फ 25 साल का समय लगेगा. 2047 आते-आते भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Ganesh Chaturthi: बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में नहीं होगी गणेश चतुर्थी पूजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला" href="https://ift.tt/rsCmAV3" target="">Ganesh Chaturthi: बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में नहीं होगी गणेश चतुर्थी पूजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल" href="https://ift.tt/pJMt52m" target="">Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EgVIpbW
comment 0 Comments
more_vert