<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo Y35 Launch Date:</strong> वीवो (Vivo) अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y35 को जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस स्मार्टफोन के भारतीय मार्केट में भी लॉन्च होने की काफी उम्मीद है. विवो के इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से फोन के कई फीचर्स भी लीक हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि Vivo Y35 फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है. इसमें वॉटरड्राप noch डिस्प्ले भी मिल सकती है. इसके अलावा फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है. Vivo Y35 फोन ब्लैक और गोल्ड कलर कलर के साथ पेश हो सकता है. आइए इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Vivo Y35 के संभावित फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>विवो Vivo Y35 फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दे सकती है.</li> <li>Vivo Y35 फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है. इसमें वॉटरड्राप noch डिस्प्ले भी मिल सकती है. इसके अलावा फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है.</li> <li>Vivo Y35 फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में आ सकता है. कंपनी इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का दूसरा और 2 MP का तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा सकती है.</li> <li>सेल्फी के लिए Vivo Y35 फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.</li> <li>रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो Vivo Y35 फोन में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी का विकल्प भी मिल सकता है.</li> <li>विवो का Vivo Y35 स्मार्टफोन Android 12 के साथ आ सकता है.</li> <li>Vivo Y35 में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसको चार्ज करने के लिए 10 W का चार्जर साथ में उपलब्ध कराया जा सकता है.</li> <li>Vivo Y35 फोन 4G नेटवर्क के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है.</li> <li>Vivo Y35 फोन ब्लैक और गोल्ड कलर कलर के साथ पेश हो सकता है.</li> <li>Vivo Y35 फोन का वजन 188 ग्राम होने का अनुमान लगाया जा रहा है.</li> <li>Vivo Y35 फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स के मिलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट:</strong> यह सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट द्वारा ही लीक हुए हैं. विवो ने इस फोन के फीचर्स को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tech Words Full Form: यहां जानें Mobile, Computer, Google जैसे शब्दो की फुल फॉर्म" href="
abplive.com/technology/full-form-of-words-like-mobile-computer-google-internet-2181039" target="">Tech Words Full Form: यहां जानें Mobile, Computer, Google जैसे शब्दो की फुल फॉर्म</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CZKn7Qx
comment 0 Comments
more_vert