
<p style="text-align: justify;"><strong>Ponniyin Selvan Vikram Hospitalized:</strong> साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विक्रम (Vikram) की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. खबरों के मुताबिक विक्रम के आनन-फानन में चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में विक्रम की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट को सुनकर फैन्स काफी निराश हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विक्रम का स्वास्थ्य बिगड़ा </strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विक्रम के स्वास्थ्य को लेकर यह बड़ा अपडेट आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के तहत शुक्रवार को विक्रम की तबीयत अचानक से खराब हो गई है. इसके बाद विक्रम को हॉस्पिटल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि विक्रम को एक दिन से सीने में दर्द की शिकायत थी. लेकिन शुक्रवार को उनकी हालात में ज्यादा बिगड़ गई. सूत्रों के हवाले से माने तो विक्रम को हार्ट अटैक की शिकायत बताई गई है. इस खबर को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग विक्रम के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. मालूम हो कि विक्रम का नाम साउथ सिनेमा के चुनिंदा बेस्ट एक्टर में से एक हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विक्रम की अगली फिल्म है पोन्नियिन सेल्वन</strong></p> <p style="text-align: justify;">विक्रम (Vikram) की बिगड़ी सेहत के बाद हर तरफ उनकी अगली फिल्मों को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. मालूम हो कि विक्रम साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर मणिरणत्नम की अगली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) से विक्रम का लुक रिवील किया गया था. इस फिल्म में विक्रम के साथ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में मौजूद हैं. बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन 30 सितंबर को इसी साल को रिलीज की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><a title="Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'" href="
https://ift.tt/wcx61B8" target="">Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ent News Live Updates: ब्रैड पिट हुए 'फेस ब्लाइंडनेस के शिकार, कार्तिक आर्यन को फैन ने पहचानने से किया इनकार" href="
https://ift.tt/q981WPw" target="">Ent News Live Updates: ब्रैड पिट हुए 'फेस ब्लाइंडनेस के शिकार, कार्तिक आर्यन को फैन ने पहचानने से किया इनकार</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pj2GN6u
comment 0 Comments
more_vert