MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Vietjet Air Offer: आप सिर्फ 26 रुपये में कर सकते हैं हवाई यात्रा, ऑफर 13 जुलाई तक

Vietjet Air Offer: आप सिर्फ 26 रुपये में कर सकते हैं हवाई यात्रा, ऑफर 13 जुलाई तक
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Vietjet Air Offer Start :</strong> एक तरफ देश में पेट्रोल-डीजल के दाम Petrol Diesel Price आसमान छू रहे है, वही दूसरी ओर आप सिर्फ 26 रुपये देकर हवाई यात्रा करने का मौका मिल रहा है. जी हां..मात्र 26 रुपये में यात्रा कर सकते हैं. हवाई जहाजों में उपयोग होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी Aviation Turbine Fuel (ATF) की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. Airlines भी हवाई टिकट Air Ticket के दाम बढ़ा रही हैं. दरअसल, वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है. वियतजेट यह ऑफर चीनी वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाए जाने वाले डबल सेवंथ फेस्टिवल पर लेकर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>26 रुपये है टिकट का दाम</strong><br />वियतजेट एयरलाइन द्वारा बेचे जा रहे प्रमोशनल टिकट्स की शुरूआत 7,700 वियतनामी डोंग से हो रही है. इस राशि को अगर हम भारतीय रुपये में बदलें तो करीब 26 रुपये आएंगे. आइए जानते हैं कैसे...वियतनाम की करेंसी भारतीय रुपये की तुलना में काफी कमजोर है. एक वियतनामी डोंग यानी (VND) 0.0034 भारतीय रुपये के बराबर होता है. इस तरह 7,700 वियतनामी डोंग 26.08 रु के बराबर होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोल्डन वीक में सस्ते टिकट</strong><br />वियतजेट ग्राहकों के लिए एक गोल्डन वीक लेकर आया है. इसमें यह एयरलाइन रियायती दाम पर प्रमोशनल टिकट्स बेच रही है. एयरलाइन इस गोल्डन वीक में 7,77,777 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकट्स छूट के साथ बेच रही है. इन टिकट्स की कीमत 7,700 वियतनामी डोंग (VND) से शुरू हैं. ये प्रमोशनल टिकट्स 7 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 13 जुलाई तक चलेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे ख़रीदे टिकट</strong><br />ग्राहक इन टिकटों को वियतजेट की वेबसाइट www.vietjetair.com पर जाकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा वियतजेट एयर के मोबाइल एप्स अथवा फेसबुक के बुकिंग सेक्शन https://ift.tt/W9FaOrL पर जाकर भी टिकट्स खरीदे जा सकते हैं. अगर ग्राहक Vietjet SkyClub से बुकिंग या भुगतान करते हैं, तो कोई पेमेंट फीस नहीं लगेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन रूट्स के लिए हैं टिकट</strong><br />वियतजेट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ये प्रमोशनल टिकट्स वियतनाम में घरेलू रूट्स और अंतरराष्ट्रीय रूट्स दोनों पर लागू होंगे. एयरलाइन की वेबसाइट पर बताया गया, "प्रमोशनल टिकट भारत, कोरिया गणराज्य, जापान, इंडोनेशिया (बाली), थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया में आकर्षक जगहों के लिए हैं. उड़ान की अवधि 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च, 2023 तक की होगी. इसमें राष्ट्रीय अवकाश शामिल नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में 4 सेवाएं एयरलाइन चालू&nbsp;</strong><br />वियतजेट ने भारत के लिए आधिकारिक तौर पर 4 सेवाएं शुरू की थीं. ये सेवाएं भारतीय शहर मुंबई और वियतनामी शहर हो ची मिन्ह सिटी/हनोई तथा नई दिल्ली/मुंबई से फू क्वोक आदि शहरों के बीच हैं. नई दिल्ली को हो ची मिन्ह सिटी/हनोई से जोड़ने वाली दोनों देशों की पहली सीधी हवाई सेवाओं की शुरूआत बीते अप्रैल में ही हो गई. इस रूट पर हर सप्ताह 3 से 4 फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी है. मुंबई-फू क्वोक रूट पर 9 सितंबर, 2022 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 4 साप्ताहिक उड़ानें शुरू होगी. नई दिल्ली और फू क्वोक के बीच सेवाएं भी 9 सितंबर, 2022 से ही शुरू होंगी. यह फ्लाइट प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ts9zpEd फाइल करते वक्त ये जानकारियां जरूर करें दर्ज, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Cha1I6z Update: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज कुल 136 ट्रेनों को किया रद्द, जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cbS8uJv

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)