<p style="text-align: justify;"><strong>DERBY vs INDS:</strong> भारत और डर्बीशायर (Derbyshire vs Indians) के बीच पहले वार्म अप टी-20 मैच में इंडियन टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर ने 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इस मैच की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों में थी. इस मुकाबले में जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) के रफ्तार का कहर देखने को मिला. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो शानदार बोल्ड किए</strong><br />उमरान मलिक (Umran Malik) ने 4 ओवर में 31 रन खर्चकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को बोल्ड किया. जिस अंदाज में उन्होंने ब्रुक गेस्ट (Brooke Guest) को बोल्ड किया, उनकी वह गेंद काफी शानदार थी. जम्मू एक्सप्रेस ने ब्रुक के मिडिल स्टंप को उखाड़कर उन्हें पवेलियन भेजा. उनके इस विकेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="in">Umran Malik 🔥👀<br /><br />🎥 <a href="
https://twitter.com/DerbyshireCCC?ref_src=twsrc%5Etfw">@DerbyshireCCC</a> <a href="
https://t.co/y54gQAywYp">
pic.twitter.com/y54gQAywYp</a></p> — Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) <a href="
https://twitter.com/CricSubhayan/status/1542953700162801664?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत की पारी का हाल</strong><br />भारत की ओर से दीपक हूडा ने शानदार 37 गेंद पर 59 रन की पारी खेली.वहीं सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद पर 36 रन, संजू सैमसन ने 30 गेंद पर 38 रन बनाए. कप्तान दिनेश कार्तिक 7 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं उमरान मलिक ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट और अक्षर पटेल-वेंकटेश अय्यर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/xh4FM8q vs ENG: एजबेस्टन में ऋषभ पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, धोनी के इन बड़े कीर्तिमान को भी किया ध्वस्त</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/UONRiIA vs AUS: पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert