Varun Gandhi: फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी, कहा- रोटी, कपड़ा और मकान के बाद इलाज भी हुआ महंगा, कब मिलेगी राहत?
<p style="text-align: justify;"><strong>Varun Gandhi On Inflation:</strong> देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा है. ये पहला मौका नहीं है जह उन्होंने बीजेपी सरकार को कोसा हो. इससे पहले भी वो कई बार <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/QmMnDst" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सरकार (PM Narendra Modi) हम हमलावर हो चुके हैं. इस बार उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आवश्यक और उपयोग में आने वाली दवाइयों (Medicines) के दाम तो बढ़ ही अब अस्पताल (Hospital) में इलाज कराना भी महंगा कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि 800 आवश्यक और आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हो गया. रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ. स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं. महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्थायी नौकरियों के स्थान पर अस्थायी नौकरियों का चलन, आर्थिक मोर्चे पर हमारी नाकामी की दास्तां हैं. सांसद ने एक अखबार के पोर्टल की न्यूज को अपलोड किया. जिसमें बताया गया कि बायजूस नामक फर्म ने अपने 2500 कर्मचारियों को निकाल दिया. उधर, अमेरिका की एड-टेक कंपनी को खरीदने की तैयारी. इस पर सांसद ने ट्विटर पर लिखा-छंटनी में बेरोजगार हुए लोगों के बारे में कल्पना कीजिए. माता-पिता का इलाज, घर की ईएमआई, बच्चों की फीस...उनका जीवन एक झटके में बर्बाद कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अग्निपथ योजना का भी किया विरोध</strong></p> <p style="text-align: justify;">सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) घटते रोजगार, निजीकरण, संविदा कर्मियों की व्यथा, शिक्षामित्रों की बदहाली जैसे मुद्दे ट्विटर (Twitter) के माध्यम से लगातार उठाते हुए सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा करते रहे हैं. पिछले दिनों सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के लेकर सांसद ने कई ट्वीट किए. इनमें उन युवाओं का दर्द बयां किया, जो वर्षों से सेना में पूर्णकालिक भर्ती के लिए तैयारियों में पसीना बहाते रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Varun Gandhi on Agnipath Scheme: अग्निवीरों के लिए अपना पेंशन छोड़ने को तैयार हैं वरुण गांधी, जानें- सांसदों से क्या अपील की?" href="https://ift.tt/0WrOHDy" target="">Varun Gandhi on Agnipath Scheme: अग्निवीरों के लिए अपना पेंशन छोड़ने को तैयार हैं वरुण गांधी, जानें- सांसदों से क्या अपील की?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Pilibhit News: वरुण गांधी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, 10 लाख नौकरियां देने के एलान पर कही ये बात" href="https://ift.tt/W2MleH4" target="">Pilibhit News: वरुण गांधी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, 10 लाख नौकरियां देने के एलान पर कही ये बात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert