
<p style="text-align: justify;"><strong>Mona Singh on Fiction :</strong> छोटे पर्दे के सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' (jassi jaissi koi nahin) से मशहूर हुईं मोना सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. खूबसूरती के साथ ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली मोना सिंह (Mona Singh) को वर्ष आखिरी बार 2016 में कवच- काली शक्तियों से(kavach kali shaktiyon se), नामक फिक्शन टीवी सीरियल(TV Serial) में काम करते देखा गया था. अब मोना सिंह के नए काम यानी उनके नए टीवी सीरियल से जुड़ी जानकारी का खुलासा हुआ है. खबर है कि मोना, पुष्पा इम्पॉसिबल (pushpa impossible) शो में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इतना ही नहीं इस अदाकारा ने अपने नए शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस सीरियल में मोना एक वकील का किरदार निभाएंगी. इस हफ्ते के अंत तक धारावाहिक में उनके नजर आने की पूरी संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोना सिंह का रोल -</strong> अगर बात करें इस किरदार को लेकर तो बताया जा रहा है कि सीरियल में यह एक बहुत ही प्रमुख भूमिका है, लेकिन यह एक कैमियो होगा. यानी मोना काफी कम वक्त के लिए इसमें नजर आएंगी, लेकिन किरदार बेहद दमदार होगा. इस शो से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए मोना सिंह ने बताया कि वह शो में दामिनी नामक एक वकील की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि टीवी पर ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वह एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी. इस वजह से मोना इस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्साहित भी हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोना उर्फ दामिनी -</strong> मोना आगे बताता हैं कि दामिनी अपने काम में अच्छी है और जब वह पुष्पा से मिलती है, तो वह उसके घर से जुड़े मामले में उसकी मदद करती है. शो की स्क्रिप्ट के मुताबिक, अनजाने में ही एक बार पुष्पा, दामिनी की बेटी की मदद करती है और फिर पुष्पा की परेशानी जानने के बाद दामिनी उसकी मदद करने का फैसला लेती है. मोना की मानें तो दामिनी एक ऐसी वकील है जो आमतौर पर किसी भी मुकदमे को लड़ने के लिए बहुत अधिक फीस वसूलती है, लेकिन पुष्पा के मामले में वह मुफ्त में केस लड़ती है. अपने दम पर जस्सी सीरियल को हिट करने वाली अभिनेत्री मोना सिंह ने इस संक्षिप्त भूमिका के बारे में कहा कि उन्हें कैमियो करने में कोई गुरेज नहीं है. मोना बताती हैं कि फिलहाल मेरे पास सिर्फ कैमियो करने का ही समय है. मैं इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर प्रसन्न हूं क्योंकि इसकी कहानी बेहतरीन है और यह अच्छा संदेश देता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टोरी लाइन - </strong>अगर बात करें टीवी पर आने वाले पुष्पा इम्पॉसिबल (pushpa impossible) सीरियल की तो यह एक बेहद उत्साही, दृढ़ इच्छाशक्ति और खुद की मेहनत से अपने पैरों पर खड़ी होने वाली महिला के लीक से हटकर सफर से जुड़ी कहानी है. पुष्पा (Pushpa) सम्मान और गरिमा (Garima) का जीवन हासिल करने के लिए एक ऐसे रास्ते पर निकलती है, जिसे हर किसी के लिए अपनाना आसान नहीं और जिस पर चलना काफी मुश्किलों भरा होता है. मुंबई की एक चॉल में रहने वाली पुष्पा अपने बच्चों को एक खुशियों भरी अच्छी जिंदगी मिले, यह तय करने के लिए कई छोटी-छोटी नौकरियां और काम करती है. इसकेसाथ ही अपने आस-पास के लोगों का सम्मान हासिल करने के लिए पुष्पा अपनी जिंदगी को बदलने के सफर पर निकल पड़ती है.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/q4S7uho
comment 0 Comments
more_vert