<p style="text-align: justify;"><strong>When Varun Dhawan Got Scolded By His Father:</strong> बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनके पिता और डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. पिता-बेटे की जोड़ी हो या फिर एक्टर-डायरेक्टर की, दोनों के बीच हमेशा खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. हालांकि, कई बार एक्टर को अपने पिता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है. हाल ही में ऐसे ही एक वाक्या को याद करते हुए वरुण ने दिलचस्प किस्सा सुनाया.</p> <p style="text-align: justify;">वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बवाल (Bawaal) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आए दिन अपनी अगली फिल्म की शूट से जुड़े फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान वरुण से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्हें अपने पिता से डांट सुननी पड़ी है? इस पर एक्टर ने फिल्म मैं तेरा हीरो के दौरान का एक किस्सा बताया, जब भरी महफिल में डेविड धवन उनपर भड़क (Varun Scolded By David Dhawan) गए थे. वरुण कहते हैं, मैं सेट पर एक बाइक सीन कर रहा था, तभी मैं अचानक गिर गया और हाथ में चोट आ गई, खून बहने लगा. तभी मेरे पिताजी ने माइक पर सबके सामने कहा, 'अरे अरे अरे, नाजुक बच्चे को लग गई. बहुत ही नाजुक फिल्म से आया है ना...इनको समझाओ यार हमारे पास टाइम नहीं है ऐसे फुस्की हीरो के लिए'.</p> <p style="text-align: justify;">इसके आगे वरुण ने बताया कि कैसे वह आंसू बहाते हुए अपनी वैनिटी वैन में चले गए थे. उनके मुताबिक, उनके भाई रोहित धवन हंसते हुए उनके पास आए और कहा कि 'मेरे भाई तुम उस फिल्म में काम कर रहे हो जिसका निर्देशन पिता कर रहे हैं, ना की मां. उनका प्यार ऐसा ही है'. वैसे इससे पहले भी कई बार वरुण अपने पिता से मिली डांट के बारे में बता चुके हैं. एक बार एक्टर ने कहा था, 'अभी तक मेरी किसी फिल्म को भी 100% लोगों द्वारा नहीं पसंद किया गया है, एक दिन मैं 100% लेकर आऊंगा और पापा को दिखाऊंगा'.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/SPI2Gky Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक के चीटिंग के आरोप का Kanika Mann ने दिया यूं करारा जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/GabUL2M Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बंद किया ट्विटर, लोगों ने कहा- इसी दिन का इंतज़ार था...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TrficxK
comment 0 Comments
more_vert