MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Throwback: अमिताभ बच्चन की इस सलाह को सुनकर डर गए थे शाहरुख खान, नहीं बनना चाहते थे स्टार, जानें क्या था मामला?

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>When SRK Didn't Want To Be A Film Star:</strong> बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक साथ कई फिल्में की हैं. खास बात तो यह &nbsp;है कि जब भी फिल्मों में इनकी जोड़ी बनी तो वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. बिग बी न सिर्फ शाहरुख की &nbsp;अक्सर तारीफ करते दिखे हैं, बल्कि समय समय पर उन्हें कई अहम सलाह व हिदायत भी देते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है. शाहरुख खान ने एक बार अमिताभ बच्चन से मिली सलाह के बारे में बात की. यह सलाह सुनकर वह इतना डर गए थे कि स्टार नहीं बनना चाहते थे. किंग खान ने बताया था कि एक शो में जाने से पहले उन्होंने बिग बी से बात की थी. अमिताभ ने शाहरुख से कहा था कि 'आप एक बड़े स्टार हैं, आप जो भी करेंगे वो हमेशा गलत होगा'. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी थी कि 'हमेशा विनम्र रहें और अगर आपको कोई मुक्का भी मारता हैं तो रिएक्ट न करें. अगर तुमने उसको वापस मुक्का मारा तो पता हैं क्या होगा? मैंने कहा, क्या? तुम ड्रंक थे. मैंने कहा, मैं ड्रंक नहीं था. नहीं, तुम थे और पैसे तुम्हारे सिर पर चढ़ गए है'.</p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख के मुताबिक बिग ने आगे कहा, 'जैसे कि आप अब बहुत बड़े स्टार हैं तो आप जो भी करेंगे वो गलत होगा. तो पहली चीज ये कि अगर कोई गलती हो जाए तो हाथ जोड़कर माफी मांग लें. मैं उस समय बहुत नया था, तो मैंने कहा, लेकिन अमितजी अगर मैंने कुछ गलत नहीं किया तो? इसपर बिग बी कहते हैं, 'वही तो कह रहा हूं माफी मांग लेना और जहां जाओ झुक के बात करना. मैं उनकी बातें सुनकर बहुत डर गया था और मैं स्टार नहीं बनना चाहता था. मैंने सोचा अगर मेरे साथ ये सब हो जाएगा तो मैं क्या कर सकता हूं. ये सब कहने के बाद अमित जी आराम से बैठ गए'.</p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई फिल्में की हैं. इनमें 'मोहब्बतें', 'वीर-जारा', 'कभी अलविदा ना कहना', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्में शामिल हैं. इतना ही नहीं बिग बिग की हिट फिल्म डॉन का सीक्वल भी किंग खान ने बनाया है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/SPI2Gky Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक के चीटिंग के आरोप का Kanika Mann ने दिया यूं करारा जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/GabUL2M Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बंद किया ट्विटर, लोगों ने कहा- इसी दिन का इंतज़ार था...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TrficxK