
<p style="text-align: justify;"><strong>Tata Motors Hike Prices:</strong> कार की सवारी अब आपके लिए और महंगी होने जा रही है. पेट्रोल और डीजल वैसे ही महंगा हो चुका है अब पैसेंजर व्हीकल खरीदना महंगा हो गया है. देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर गाड़ियों (Passenger Vechicle) के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया है. कंपनी ने यह फैसला गाड़ी को बनाने की लागत में हुई बढ़ोतरी के बाद लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कीमतों में बढ़ोतरी 9 जुलाई से ही लागू</strong><br />टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने बयान में कहा है कि वो पैसेंजर व्हीकल के दामों में करीब 0.55% की बढ़ोतरी कर दी है जो शनिवार 09 जुलाई 2022 से लागू हो चुका है. मॉडल और वेरियंट के हिसाब से गाड़ी के दामों में बढ़ोतरी की गई है. आपको बता दें अप्रैल महीने में भी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल के दाम 1.1 फीसदी बढ़ाये थे. तो इसी महीने से कंपनी अपनी कमर्शियल गाड़ियों (Commercial Vehicles) के दाम में भी बढ़ोतरी कर चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने लागत बढ़ने का दिया हवाला</strong><br />टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी का कारण बढ़ती लागत को बताया है. कंपनी का कहना है कि हाल के दिनों में कई चीजों के दाम जैसे एल्युमिनियम,स्टील और दूसरे मेटल्स और अन्य कमोडिटी मटेरियल्स के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इससे कंपनी के लागत में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में लागत में हुई बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी के इनपुट कॉस्ट को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Adani Group New: टेलीकॉम सेक्टर में फिर से शुरू हो सकता है टैरिफ वार, अडानी ग्रुप 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की तैयारी में" href="
https://ift.tt/Gvx6pqA" target="">Adani Group New: टेलीकॉम सेक्टर में फिर से शुरू हो सकता है टैरिफ वार, अडानी ग्रुप 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने की तैयारी में</a></strong></p> <p><strong><a title="Ashneer Grover News: नए स्टार्टअप की दिशा में अशनीर ग्रोवर ने शुरू कर दिया काम, बनाई नई कंपनी" href="
https://ift.tt/ynChNQZ" target="" rel="nofollow">Ashneer Grover News: नए स्टार्टअप की दिशा में अशनीर ग्रोवर ने शुरू कर दिया काम, बनाई नई कंपनी</a></strong></p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ytg8zoi
comment 0 Comments
more_vert