
<p style="text-align: justify;"><strong>Sushmita Sen Unfollow Rajeev Sen On Instagram:</strong> बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कभी आईपीएल फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ रिलेश्नशिप को लेकर तो कभी अपने भाई राजीव सेन (Rajeev Sen)की शादी की वजह से. अब खबर आ रही है कि सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव सेन को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. लेकिन उनकी पत्नि चारु असोपा (Charu Asopa) को फॉलो लिस्ट में शामिल रखा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुष्मिता सेन ने राजीव सेन को किया अनफॉलो</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि सुष्मिता सेन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुल 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि 14 ऐसे लोग हैं, जिन्हें सुष्मिता खुद फॉलो करती हैं. इस 14 लोगों में उनके भाई राजीव सेन का नाम शामिल नहीं है. दूसरी ओर सुष्मिता सेन ने राजीव से अलग हो रही उनकी पत्नि और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा को फॉलो कर रखा है. इतना ही नहीं अपने लव पार्टनर और बिजनेस मैन ललित मोदी को भी सुष्मिता सेन फॉलो करती हैं. बता दें कि चारु असोपा से तलाक की खबरों से पहले सुष्मिता सेन अपने भाई राजीव को फॉलो किया करती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुष्मिता-ललित मोदी के रिश्ते पर बोले राजीव </strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल सुष्मिता सेन और ललित मोदी (Sushmita Sen Lalit Modi) के रिलेश्नशिप की खबरें फिलहाल जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दोनों के रिश्तों को लेकर हाल ही में राजीव सेन (Rajeev Sen) ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि '' मुझे अपनी बहन सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं पता था. इसे जानकर मैं खुद काफी हैरान हूं. मैं इस मामले को लेकर सुष्मिता सेन से बात करूंगा.'' मालूम हो कि इन दिनों सुष्मिता सेन ललित मोदी के साथ लंदन में वक्त बिता रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट" href="
https://ift.tt/x7CPf5c" target="">बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन के साथ मनाई सिक्स मंथ एनिवर्सरी, सामने आईं तस्वीरें" href="
https://ift.tt/I2qVXd5" target="">Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन के साथ मनाई सिक्स मंथ एनिवर्सरी, सामने आईं तस्वीरें</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/72Rld0T
comment 0 Comments
more_vert