
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing:</strong> दो दिन की लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, सोमवार और मंगलवार को बाजार में गिरावट रही थी. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी फिसलकर 55,816.32 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 157.95 अंक यानी 0.96 फीसदी फिसलकर 16,641.80 के लेवल पर बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी सेक्टर्स में आज रही तेजी</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रिटल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Rail Connect App: फटाफट करना है रेलवे टिकट बुकिंग तो यूज करें यह ऐप, मिलेंगे कई और फायदे" href="
https://ift.tt/VzaEReO" target="">Rail Connect App: फटाफट करना है रेलवे टिकट बुकिंग तो यूज करें यह ऐप, मिलेंगे कई और फायदे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gold Silver Price: सोने के गिरे दाम, हाई लेवल से 5000 रुपये से ज्यादा सस्ता, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स" href="
https://ift.tt/Ope1ZF4" target="">Gold Silver Price: सोने के गिरे दाम, हाई लेवल से 5000 रुपये से ज्यादा सस्ता, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert