
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Crisis:</strong> गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में महंगाई दर जुलाई महीने में बढ़कर 60.8 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंच गई. खाद्य उत्पादों और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने से महंगाई दर बढ़ी है. श्रीलंका के सांख्यिकीय विभाग ने शनिवार को जारी एक बयान में जुलाई के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की तुलना में इस महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 60.8 फीसदी पर पहुंच गई. एक महीना पहले जून में यह 54.6 फीसदी पर थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका में आर्थिक संकट जारी</strong><br />श्रीलंका में जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी समुचित विदेश मुद्रा नहीं होने से हालात काफी खराब हो चुके हैं. विदेशी मुद्रा भंडार के अभाव में खाद्य पदार्थों और ईंधन की कमी का संकट बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>75 फीसदी के उच्च स्तर तक जा सकती है महंगाई-श्रीलंका केंद्रीय बैंक</strong><br />जनगणना और सांख्यिकीय विभाग ने कहा कि जुलाई में खाद्य महंगाई दर सालाना आधार पर 90.9 फीसदी हो गई जबकि जून में यह 80.1 फीसदी रही थी. देश के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि महंगाई दर में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी जारी रहने के आसार हैं और यह 75 फीसदी के उच्च स्तर तक जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ राहत पैकेज के मुद्दे पर बातचीत जारी है</strong><br />श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट ने राजनीतिक अस्थिरता और जन असंतोष भी पैदा किया है. व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा और रानिल विक्रमसिंघ ने नए राष्ट्रपति के रूप में कमान संभाली है. विक्रमसिंघे के कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ राहत पैकेज के मुद्दे पर बातचीत जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/GPXxCqT का भरना है प्रीमियम तो ऐसे घर बैठे कर सकते हैं पेमेंट, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसस यहां</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ckFQi32 Ride News: उबर ड्राइवरों को यात्रा स्वीकार करने से पहले दिखाएगी, वे कितना कमाएंगे, जानें आप पर क्या होगा असर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert