MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Shah Rukh Khan के लीक्ड फोटोज-वीडियोज ने बढ़ाई Rajkumar Hirani की चिंता, ‘डंकी’ को लेकर उठा रहे ये बड़ा कदम

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Rajkumar Hirani Worry About Dunki Shooting:&nbsp;</strong>शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों तीन बड़ी फिल्&zwj;मों में बिजी हैं. इनमें &lsquo;जवान&rsquo;, &lsquo;पठान&rsquo; के अलावा &lsquo;डंकी&rsquo; (Dunki) शामिल है, जिसकी शूटिंग वह इस वक्&zwj;त लंदन में कर रहे हैं. अब चूंकि इसे रियल लोकेशंस पर फिल्&zwj;माया जा रहा है तो टीम को शूट करने में दिक्&zwj;कतें आ रही हैं, क्&zwj;योंकि फैंस शाहरुख को पहचान जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में सेट से कई फोटोज, वीडियोज लीक हो गए थे और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे. इनमें एक वीडियो में शाहरुख को अपनी कार की तरफ भागते देखा गया था, क्&zwj;योंकि वहां मौजूद लोगों ने उन्&zwj;हें पहचान लिया था और फिर उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए सभी क्रेजी नजर आए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अब लेटेस्&zwj;ट खबर ये है कि इन लीक्&zwj;ड फोटोज और वीडियोज को देख राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) चिंतित हो गए हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शाहरुख के फोटोज और वीडियोज को देखकर खुश नहीं हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'डंकी' के मेकर्स बना रहे ये योजना</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में अब मेकर्स &lsquo;डंकी&rsquo; के शेड्यूल में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं. सूत्र ने बताया कि वे लंदन में रिमोट लोकेशंस पर शूटिंग करने की सोच रहे हैं, जहां ज्&zwj;यादा भीड़ नहीं होगी. यह भी बताया कि वे शूट को मुंबई शिफ्ट करने और वहां सेट तैयार करने की भी योजना बना रहे हैं. वे ये भी योजना बना रहे हैं कि सेट पर एक्&zwj;टर्स के साथ लिमिटेड क्रू होंगे. मतलब जिनकी सिर्फ जरूरत होगी, वही सेट पर होंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">हर किसी को शाहरुख (Shah Rukh Khan) की &lsquo;डंकी&rsquo; (Dunki) का बेसब्री से इंतजार है, क्&zwj;योंकि सभी को पता है कि हिरानी (Rajkumar Hirani) ब्&zwj;लॉकबस्&zwj;टर फिल्&zwj;में बनाते हैं. इस फिल्&zwj;म में तापसी पन्&zwj;नू भी लीड रोल में हैं और अगले साल क्रिसमस वीकेंड पर इसको रिलीज करने की तैयारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Entertainment News Live: 'शमशेरा' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई, 'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान का आखिरी पोस्ट वायरल" href="https://ift.tt/NS17PDE" target="">Entertainment News Live: 'शमशेरा' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई, 'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान का आखिरी पोस्ट वायरल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SQl2K3X