MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sensex 1041 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16900 के पार क्लोज, Bajaj के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल

Sensex 1041 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16900 के पार क्लोज, Bajaj के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing:</strong> शेयर बाजार में आज दिनभर शानदार खरीदारी रही है. वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 1,000 अंक से भी ज्यादा उछला है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बजाज के शेयर्स में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है. आज बजाज के शेयर्स में अपर सर्किट लगा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी</strong><br />गुरुवार के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 56,857.79 के लेवल पर पहुंच गया है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 16,929.60 के लेवल पर बंद हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन 5 कंपनियों के स्टॉक्स में रही गिरावट</strong><br />सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 5 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, डॉ रेड्डी, आईटीसी और सनफार्मा के स्टॉक्स बिकवाली के साथ क्लोज हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन 25 कंपनियों के स्टॉक्स में रही खरीदारी?</strong><br />इसके अलावा 25 कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी रही है. आज के कारोबार के बाद बजाज फाइनेंस और फिनसर्व के स्टॉक्स 10 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए हैं. वहीं, टाटा स्टील के स्टॉक में भी करीब 5 फीसदी की तेजी रही है. साथ ही कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, ICICI Bank, HUL, टाइटन समेत कई स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टोरियल इंडेक्स में रही अच्छी खरीदारी</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स में भी आज बढ़त रही है. आज सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रिटल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर अच्छी खरीदारी रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Spicejet Share Down: DGCA के आदेश के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में बड़ी गिरावट, 52 हफ्ते के लो पर पहुंचा स्टॉक" href="https://ift.tt/kWEdmob" target="">Spicejet Share Down: DGCA के आदेश के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में बड़ी गिरावट, 52 हफ्ते के लो पर पहुंचा स्टॉक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gold Demand Increase: जमकर सोने की खरीदारी कर रहे लोग, जून तिमाही में 43 फीसदी बढ़ी डिमांड" href="https://ift.tt/zhcjpQe" target="">Gold Demand Increase: जमकर सोने की खरीदारी कर रहे लोग, जून तिमाही में 43 फीसदी बढ़ी डिमांड</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/T7FX1Oc

Related Post